
ट्विटर का एफिलिएट बैज फीचर नकली अकाउंट के मामलों में कर सकता है कटौती- एलन मस्क
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर लेगेसी ब्लू चेकमार्क वाले यूजर्स के अकाउंट से अब धीरे-धीरे ब्लू टिक को हटा रही है या उसे एफिलिएट बैज के साथ बदल रही है।
एलन मस्क ने बराक ओबामा के द ऑफिस ऑफ बराक एंड मिशेल ओबामा से एफिलिएट बैज प्राप्त करने के बारे में एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि ट्विटर पर शुरू किया गया नया एफिलिएट बैज फीचर नकली अकाउंट के मामलों को कम कर सकता है।
चेकमार्क
सब्सक्रिप्शन लेने पर अब मिलेगा चेकमार्क
ट्विटर ने 1 अप्रैल से लेगेसी ब्लू चेकमार्क को हटाना शुरू कर दिया है, जो यूजर्स ब्लू टिक चाहते हैं अब उन्हें सब्सक्रिप्शन शुल्क के रूप में 8 डॉलर प्रतिमाह (भारत में कम से कम 650 रुपये) का भुगतान करना होगा।
सामान्य यूजर्स के अलावा ब्रांड और संगठनों को 'वेरीफाइड फॉर ऑर्गेनाइजेशन' प्रोग्राम के लिए 1,000 डॉलर (लगभग 82,000 रुपये) प्रतिमाह की दर से भुगतान करना होगा।
सब्सक्रिप्शन प्लान लेने वाले संगठनों को गोल्ड चेकमार्क और एक स्क्वायर अवतार मिलेगा।