ट्विटर ने पोस्ट देखने पर लगाई सीमा, यूजर्स अब रोजाना देख सकेंगे केवल इतने ट्वीट्स
क्या है खबर?
एलन मस्क ट्विटर के नियमों में लगातार बड़े बदलाव कर रहे हैं।
एक नए नियम के तहत माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अब यह सीमित करना शुरू कर दिया है कि यूजर्स रोजाना कितने ट्वीट देख सकते हैं।
मस्क ने ट्वीट कर बताया है कि अब ट्विटर वेरीफाइड यूजर्स को हर दिन 6,000 पोस्ट पढ़ने की अनुमति देगी।
इसके अतिरिक्त कंपनी गैर-वेरीफाइड अकाउंट्स को रोजाना 600 और नए अकाउंट्स को रोजाना केवल 300 ट्वीट्स देखने तक सीमित कर देगी।
संख्या
कुछ दिन बाद बढ़ाई जाएगी पोस्ट की संख्या
सीमा तय करने वाला ट्वीट करने के कुछ देर बाद मस्क ने एक और ट्वीट करते हुए बताया कि आगे चलकर पोस्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी।
संख्या बढ़ने के बाद ट्विटर ब्लू यूजर्स रोजाना 10,000 पोस्ट देख सकेंगे। वहीं कंपनी गैर-वेरीफाइड यूजर्स को रोजाना 1,000 और नए गैर वेरीफाइड यूजर्स को 500 पोस्ट पढ़ने की अनुमति देगी।
मस्क ने सिस्टम हेरफेर और डाटा स्क्रैपिंग पर लगाम लगाने के लिए यह नियम लागू किया है।