ट्विटर डाउन, यूजर्स नहीं देख पा रहे ट्वीट; होम पेज अपडेट में भी हो रही समस्या
क्या है खबर?
ट्विटर डाउन होने के कारण दुनियाभर के कई देशों में यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, आउटेज को लेकर 1,000 से अधिक ट्विटर यूजर्स ने रिपोर्ट किया है।
आउटेज की समस्या आज शाम 04:00 बजे शुरू हुई। खबर लिखे जाने तक अधिकांश यूजर्स के लिए यह समस्या बनी हुई थी।
समस्या को लेकर फिलहाल ट्विटर की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
समस्या
यूजर्स को हुई समस्या
रिपोर्ट करने वाले 82 फीसदी यूजर्स ने कहा कि उन्हें वेबसाइट एक्सेस करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
11 फीसदी यूजर्स ने कहा कि ऐप ठीक से काम नहीं कर रही है और अन्य 7 प्रतिशत ने सर्विस से संबंधित दिक्कतों को लेकर रिपोर्ट किया है।
यूजर्स के लिए अधिक समस्या यह थी कि होम पेज अपडेट नहीं हो रहा। कुछ यूजर्स ने बताया की ट्वीट लोड नहीं हो रहे हैं और DM काम नहीं कर रहा।