
ट्विटर हुआ डाउन, दुनियाभर के यूजर्स नहीं देख पा रहे ट्वीट
क्या है खबर?
दुनियाभर के कई देशों में ट्विटर डाउन होने के कारण यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, करीब 4,000 ट्विटर यूजर्स ने आउटेज को लेकर रिपोर्ट किया है।
रिपोर्ट करने वाले 54 प्रतिशत यूजर्स ट्विटर ऐप के साथ और 39 प्रतिशत यूजर्स वेब के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं।
इसके अतिरिक्त, 7 प्रतिशत लोगों ने सर्वर कनेक्शन को लेकर रिपोर्ट किया है।
आउटेज
पिछले हफ्ते भी डाउन हुआ था ट्विटर
आज ज्यादातर यूजर्स को ट्वीट देखने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
एलन मस्क के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस महीने 23 फरवरी को भी डाउन हुआ था।
उस समय भी दुनियाभर के करीब 1,000 यूजर्स ने आउटेज की समस्या को लेकर रिपोर्ट किया था। ज्यादातर यूजर्स ऐप और वेबसाइट के साथ समस्या का सामना कर रहे थे।
करीब 10 मिनट तक आउटेज की समस्या रहने के बाद ट्विटर ने इस समस्या को ठीक कर लिया था।