Page Loader
ट्विटर ट्वीटडेक के लिए करना पड़ सकता है भुगतान, ट्विटर ब्लू का हिस्सा बनेगी सेवा
ट्विटर ट्वीटडेक सेवा को ट्विटर ब्लू का हिस्सा बना सकती है।

ट्विटर ट्वीटडेक के लिए करना पड़ सकता है भुगतान, ट्विटर ब्लू का हिस्सा बनेगी सेवा

Apr 01, 2022
04:19 pm

क्या है खबर?

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर जल्द अपनी ट्वीटडेक सेवा को पेड फीचर के तौर पर ट्विटर ब्लू का हिस्सा बना सकती है। सामने आया है कि सोशल मीडिया कंपनी ट्वीटडेक के एक नए वर्जन पर काम कर रही है, जिसे इसकी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा के साथ बंडल किया जाएगा। बता दें, ट्विटर ब्लू सेवा के लिए अभी ग्राहकों को हर महीने 2.99 डॉलर (करीब 226 रुपये) का भुगतान करना होता है।

लीक्स

रिवर्स इंजीनियरिंग एक्सपर्ट ने दी जानकारी

रिवर्स इंजीनियरिंग एक्सपर्ट जेन मांचुन वांग ने ट्वीटडेक सेवा के साइन-अप पेज पर दिखे एक इन-डिवेलपमेंट की जानकारी दी। उनकी ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि कंपनी ने ट्वीटडेक को 'एक पावरफुल रियल-टाइम टूल कहा है, जो ट्विटर यूजर्स की मदद करेगा।' इस पेज पर बताया गया है कि ट्वीटडेक सेवा यूजर्स को 'ऐड फ्री अनुभव' देगी। वांग ने पहले दावा किया था कि नए ट्वीटडेक को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान का हिस्सा बनाया जाएगा।

डिजाइन

पिछले साल की थी डिजाइन में बदलाव की घोषणा

ट्विटर ने पिछले साल अपनी ट्वीटडेक सेवा में डिजाइन से जुड़े बड़े बदलाव करने की घोषणा की थी। इसके अलावा कंटेंट आसानी से खोजने के लिए कंपनी की ओर से एडवांस्ड सर्च फीचर भी रोलआउट किया गया है। ट्वीटडेक के लिए रोलआउट किए जा रहे नए फीचर्स में बेहतर कंपोजर, नए कॉलम टाइप्स का ऐक्सेस और दूसरे नए विकल्प शामिल हैं। नए फीचर्स के साथ एकसाथ कई अकाउंट्स से ट्वीट करना आसान हो जाएगा।

ट्वीटडेक

क्या है ट्विटर की ट्वीटडेक सेवा?

ट्वीटडेक की मदद से यूजर्स एक आसान इंटरफेस पर कई टाइमलाइन्स देख सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को कई अकाउंट्स से एकसाथ ट्वीट करने का विकल्प भी मिलता है। ट्वीटडेक सेवा यूजर्स को ढेरों एडवांस्ड फीचर्स देते हैं, जिनमें ट्विटर कलेक्शन बनाने, ट्वीट्स शेड्यूल करने और कई ट्विटर अकाउंट्स एकसाथ मैनेज करने जैसी फंक्शनैलिटी शामिल है। अभी इस सेवा को सभी यूजर्स tweetdeck.twitter.com पर जाकर फ्री में ऐक्सेस कर सकते हैं।

क्रिकेट टैब

नया क्रिकेट टैब टेस्ट कर रही है ट्विटर

ट्विटर की कोशिश IPL 2022 के दौरान अपने यूजर्स को क्रिकेट स्कोर और अपडेट् देते रहने की है। कंपनी अपने एक्सप्लोर पेज को क्रिकेट फैन्स के लिए खास तौर से डिजाइन करते हुए भारत में क्रिकेट टैब की टेस्टिंग कर रही है। नया टैब शुरू में चुनिंदा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है और जल्द सभी के लिए रिलीज किया जाएगा। इस टैब में क्रिकेट इवेंट्स से जुड़ा एक्सक्लूसिव और ट्विटर-फर्स्ट कंटेंट भी मिलेगा।

फीड

पुरानी क्रोनोलॉजिकल फीड वापस लाई कंपनी

ट्विटर ने यूजर्स की नाराजगी और आलोचना के बाद बीते दिनों दो फीड टैब्स दिखाने का फैसला वापस से लिया है। ट्विटर अपनी iOS ऐप में दो टैब्स टेस्ट कर रही थी, जिनके साथ एल्गोरिदम की मदद से क्यूरेट किए गए और लेटेस्ट ट्वीट्स अलग-अलग देखे जा सकते थे। यूजर्स को यह बदलाव पसंद नहीं आया और कंपनी ने फिर से पुरानी क्रोनोलॉजिकल फीड ऐप में दिखाना शुरू कर दिया है। कंपनी अब प्लेटफॉर्म पर क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में ट्वीट्स दिखाएगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।