ट्रूकॉलर लाई क्लबहाउस जैसी ओपेन डोर्स ऐप; क्या है यह ऐप और कैसे करती है काम?
क्या है खबर?
स्पैम कॉल्स और मेसेजेस से सुरक्षा देने वाले प्लेटफॉर्म ट्रूकॉलर की ओर से ओपेन डोर्स (Open Doors) नाम की एक ऐप लॉन्च की गई है।
ऑडियो सोशल ऐप क्लबहाउस की तरह इसकी मदद से यूजर्स वॉइस आधारित कन्वर्सेशंस का हिस्सा बन सकेंगे।
नई कम्युनिकेशन ऐप का इस्तेमाल मौजूदा ट्रूकॉलर यूजर्स के अलावा नए मेंबर्स भी कर पाएंगे।
कंपनी ने कहा है कि 'नेटवर्क इफेक्ट' के साथ ज्यादा से ज्यादा लोग कन्वर्सेशंस का हिस्सा बनेंगे।
ऐप
एक के बाद एक नए यूजर्स जुड़ते जाएंगे
कंपनी ने बताया है कि जैसे ही आपका दोस्त कन्वर्सेशन का हिस्सा बनेगा, उसके दोस्तों को भी इनवाइट भेज दिया जाएगा।
यह साइकल चलता रहेगा, जिससे कन्वर्सेशंस करने वालों की संख्या बढ़ेगी।
हालांकि, इन कन्वर्सेशंस को रियल-टाइम में मॉडरेट किया जा सकेगा और होस्ट के पास पूरा नियंत्रण होगा।
ट्रूकॉलर ने साफ किया है कि इन कन्वर्सेशंस का डाटा स्टोर नहीं किया जाएगा और यूजर्स को उनकी बातें कहने का पूरा स्पेस मिलेगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्रूकॉलर की सालाना ग्लोबल स्पैम रिपोर्ट में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। ट्रूकॉलर के पांचवे एडिशन की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि स्पैम कॉल और SMS के मामले में भारत दुनियाभर में चौथे नंबर पर है।
प्राइवेसी
नहीं दिखेंगे पार्टिसिपेंट्स के फोन नंबर
खास बात यह है कि कन्वर्सेशंस का हिस्सा बनने वाले पार्टिसिपेंट्स एकदूसरे के फोन नंबर नहीं देख पाएंगे।
इस तरह केवल नाम और प्रोफाइल फोटो ही कन्वर्सेशन के दौरान दिखाई जाएगी।
यूजर्स को उनके डाटा और प्राइवेसी पर पूरा नियंत्रण मिले, इसके लिए ऐप केवल कॉन्टैक्ट्स और फोन से जुड़ी दो परमिशंस मांगेगी।
बिना यूजर को पता चले, कोई उसके कन्वर्सेशंस नहीं सुन पाएगा, जो बात प्राइवेसी के लिहाज से इसे बेहतर बनाती है।
नोटिफिकेशंस
आपके कॉन्टैक्ट्स को भेजे जाएंगे नोटिफिकेशंस
आपके किसी कन्वर्सेशन का हिस्सा बनने और दूसरों की बात पर प्रतिक्रिया देने की स्थिति में आपके कॉन्टैक्ट्स को नोटिफिकेशंस भेजे जाएंगे।
हालांकि, ऐप इस बात पर पूरा नियंत्रण दे रही है कि यूजर्स को नए ओपेन डोर्स कन्वर्सेशंस से जुड़े कौन से नोटिफिकेशंस चाहिए और कौन से नहीं।
नई ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों पर लिस्टेड है।
ट्रूकॉलर का दावा है कि दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को इससे सुरक्षित और अच्छा अनुभव मिलेगा।
तरीका
OTP की मदद से कर पाएंगे लॉगिन
ओपेन डोर्स ऐप का इस्तेमाल शुरू करने के लिए ट्रूकॉलर यूजर्स सिंगल टैप से लॉगिन कर पाएंगे।
वहीं, नए यूजर्स को अपना फोन नंबर एंटर करने के बाद उसपर भेजा गया OTP वेरिफाइ करना होगा।
मिस्ड कॉल की मदद से वेरिफिकेशन का विकल्प भी दिया जा रहा है।
नई ऐप अभी अंग्रेजी, हिंदी, स्पेनिश, फ्रेंच और लैटिन भाषाओं में उपलब्ध है और बाद में इसे अन्य भाषाओं का सपोर्ट दिया जाएगा।
लिंक्डइन
लिंक्डइन में भी आया ऑडियो फीचर
पिछले महीने लिंक्डइन अपनी ऐप में लोकप्रिय ऑडियो सोशल प्लेटफॉर्म क्लबहाउस जैसा लाइव ऑडियो फीचर लेकर आई है।
कंपनी ने इस साल जनवरी में लाइव ऑडियो इवेंट्स लॉन्च किए थे, जिन्हें अब सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कर दिया गया है।
नए ऑडियो फीचर का फायदा प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल क्रिएटर मोड में करने वाले यूजर्स को मिलेगा।
बता दें, ट्विटर और स्पॉटिफाइ जैसी कंपनियां भी ऑडियो कन्वर्सेशन फीचर्स दे रही हैं।