Page Loader
ट्रूकॉलर ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ की साझेदारी, यूजर्स को मिलेगा यह खास AI फीचर
ट्रूकॉलर ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ की साझेदारी (तस्वीर: ट्रूकॉलर)

ट्रूकॉलर ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ की साझेदारी, यूजर्स को मिलेगा यह खास AI फीचर

May 23, 2024
02:06 pm

क्या है खबर?

ट्रूकॉलर ने टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक साझेदारी की है, जिसके लिए ट्रूकॉलर यूजर को गूगल पिक्सल 8 के समान एक कॉल स्क्रीन फीचर मिलेगा। यह फीचर सिर्फ उन यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है, जिन्होंने ट्रूकॉलर प्रीमियम लिया है। इसे अज्योर AI स्पीच की मदद से ट्रूकॉलर यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। यह फीचर भारत समेत चुनिंदा देशों के लिए उपलब्ध है।

फीचर

कैसे काम करता है यह फीचर?

यह फीचर यूजर्स को AI की मदद से उनकी आवाज का एक सैंपल रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है, जब कभी यूजर कॉल नहीं उठता है, तब AI उनकी आवाज में सामने वाले को जवाब दे सकता है। ट्रूकॉलर का मानना ​​है कि यह नया फीचर यूजर्स द्वारा अपनी कॉल को मैनेज करने के तरीके को बेहतर बनाएगी और उनके अनुभव को बेहतर बनाएगी। माइक्रोसॉफ्ट ने इस फीचर को 20 मई को एक इवेंट में पेश किया था।

तरीका

इस फीचर को कैसे सेट अप करें?

इस फीचर को सेट अप करने के लिए, ट्रूकॉलर ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा और इसके लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की भी आवश्यकता होगी। इन दोनों चरणों के बाद ऐप में असिस्टेंट सेटिंग खोलें और अपनी आवाज रिकॉर्ड करने और सेटअप करने के लिए निर्देशों का पालन करें। यह फीचर फिलहाल चुनिंदा देशों में उपलब्ध है, जिनमें भारत, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, स्वीडन और चिली का नाम शामिल है।