
TRAI लॉन्च करेगी अपडेटेड DND ऐप, स्पैम कॉल पर लगेगी लगाम
क्या है खबर?
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने स्पैम के खिलाफ अपनी लड़ाई को और सशक्त बनाने के लिए अपने डू नॉट डिस्टर्ब (DND) ऐप के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर सकती है।
इकोनॉमिक्स टाइम्स (ET) के अनुसार, TRAI के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने कहा है कि नए फीचर्स को लेकर चर्चा हुई है।
इस अपडेटेड ऐप को 2 महीने के भीतर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध कराए जाने की योजना है, ताकि उन्हें स्पैम कॉल से राहत मिल सके।
पहला ऐप
2016 में लॉन्च हुआ था यह ऐप
2016 में लॉन्च किया गया DND ऐप यूजर्स के लिए प्रभावी नहीं था और उसे आलोचना का सामना करना पड़ा।
हालांकि, इसमें कुछ अपडेट किए गए थे, जैसे SMS स्पैम डिटेक्शन इंजन, फिर भी यूजर्स इसे मुश्किल और बेअसर मानते थे। खासकर एंड्रॉयड फोन पर बग्स की वजह से इसका अनुभव और भी खराब रहा।
TRAI ने इन समस्याओं को स्वीकार किया है और कहा है कि वह इन्हें ठीक करने के लिए काम कर रही है।
आंकड़ा
27 करोड़ लोग रोजाना करते हैं स्पैम कॉल का सामना
भारत में लगभग 27 करोड़ लोग रोजाना 50 लाख स्पैम कॉल रिपोर्ट करते हैं। TRAI का मानना है कि नए DND ऐप से ऐसे कॉल्स कम होंगे।
TRAI को 2024 की पहली छमाही में 7.9 लाख से ज्यादा शिकायतें मिली हैं।
TRAI ने व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे ऐप्स से भी स्पैम रोकने के लिए कदम उठाए हैं। सितंबर में TRAI ने 50 संस्थाओं को स्पैम कॉल करने पर ब्लैकलिस्ट किया और प्रमोशनल वॉयस कॉल्स को बंद करने का आदेश दिया।