Page Loader
तोशिबा ने 1.55 करोड़ AC एडाप्टर को किया रिकॉल, आग लगने की मिल रही थी शिकायत
तोशिबा ने 1.55 करोड़ AC एडाप्टर को रिकॉल किया है

तोशिबा ने 1.55 करोड़ AC एडाप्टर को किया रिकॉल, आग लगने की मिल रही थी शिकायत

Feb 22, 2024
12:58 pm

क्या है खबर?

लैपटॉप बनाने वाली कंपनी तोशिबा अपने करोड़ों AC एडाप्टर को वापस मंगा रही है। बीते कुछ हफ्तों में सैकड़ों यूजर्स ने शिकायत की है कि उनका एडाप्टर अधिक गर्म होने लगा। कुछ ने कहा है कि एडाप्टर गर्म होने से उसमें आज भी लग गई। उपभोक्ता उत्पाद सुरक्षा आयोग (CPSC) के अनुसार, लगभग 1.55 करोड़ AC एडाप्टर को इस चिंता के कारण वापस बुलाया गया कि वे ज्यादा गरम हो सकते हैं और आग लगने का खतरा हो सकता है।

खतरा

लैपटॉप के साथ मिलने वाले एडाप्टर में भी है खतरा

जिन AC एडाप्टर के अधिक गर्म होने और जलने के खतरा है उनमें तोशिबा-ब्रांड के व्यक्तिगत लैपटॉप कंप्यूटर के साथ बेचे जाने वाले AC एडाप्टर और अलग से बेचे जाने वाले AC एडाप्टर भी शामिल हैं। कंपनी के AC एडाप्टर का निर्माण डायनाबुक इंक द्वारा किया गया था है, जिसे पहले तोशिबा क्लाइंट सॉल्यूशंस लिमिटेड कंपनी के नाम से जाना जाता था। यह 2008-14 के बीच विभिन्न स्टोरों के साथ-साथ तोशिबा की वेबसाइट पर भी उपलब्ध था।

सलाह

ग्राहकों को कंपनी का सलाह

CPSC नोटिस के अनुसार, यूजर्स से आग्रह किया जाता है कि वे वापस लिए गए AC एडाप्टर का उपयोग तुरंत बंद कर दें। कंपनी के स्टोर पर जाकर ग्राहक AC एडाप्टर को मुफ्त में बदल सकते हैं। रिकॉल से पहले, कंपनी को उत्पादों के ज्यादा गर्म होने और आग लगने, पिघलने और जलने की लगभग 679 रिपोर्टें मिलीं। इन घटनाओं में से कम से कम 43 लोगों ने मामूली रूप से जलने की सूचना दी।