लैपटॉप में खराबी ही नहीं, इन कारणों से भी जल्दी डिस्चार्ज होती है बैटरी
लैपटॉप खरीदते समय लोग उसकी बैटरी पर अधिक ध्यान देते हैं और देखते हैं कि वह कितने घंटे चलती है। इस बात का ध्यान रखते हुए भी लैपटॉप खरीदने के बाद भी अगर कुछ घंटे ही उसका उपयोग करने से उसकी बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है तो जरूरी नहीं कि उसमें कमी हो। कई बार लैपटॉप का उपयोग करते समय कुछ गलतियों के कारण भी बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है। आइए जानें क्यों जल्दी डिस्चार्ज होती है बैटरी।
ब्राइटनेस को फुल रखना
ज्यादातर लोग काम करते समय अपने लैपटॉप की ब्राइटनेस को फुल रखते हैं। हालांकि, कम ब्राइटनेस में भी वे आसानी से लैपटॉप पर आ रहे कंटेंट को साफ-साफ देख सकते हैं। फुल ब्राइटनेस से बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है, इसलिए उसे कम रखना चाहिए। आप लैपटॉप में दी गई F11 और F12 बटन का उपयोग कर भी ब्राइटनेस कम-ज्यादा कर सकते हैं या सेटिंग में सिस्टम में जाकर ब्राइटनेस एडजस्ट कर लें।
माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर का उपयोग न करना
इंटरनेट का उपयोग करने के लिए विभिन्न ब्राउजर उपलब्ध हैं। हालांकि, कुछ ब्राउजर ऐसे होते हैं, जिनका उपयोग करने से लैपटॉप में कमी आ सकती है। साथ ही उनसे बैटरी पर भी असर पड़ता है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि गूगल क्रोम, फायरफॉक्स और ओपेरा ब्राउजर की अपेक्षा उसके एज ब्राउजर का इस्तेमाल करने से लैपटॉप की बैटरी कम खर्च होगी। इस बात का ध्यान रखें और माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर का उपयोग करें।
कीबोर्ड बैकलाइट ऑन रखना
अगर आपके पास लाल टाइट वाला गेमिंग लैपटॉप नहीं है और आपके कमरे की लाइटिंग खराब नहीं है तो आपको कीबोर्ड बैकलाइट की कोई जरूरत नहीं है। आपको अपने कीबोर्ड पर एक फंक्शन बटन दबाकर या फिर विंडोज मोबिलिटी सेंटर में जाकर भी इसे ऑफ कर सकते हैं। बात दें कि कीबोर्ड बैकलाइट ऑन होने से कीबोर्ड की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है। इसलिए इसे ज्यादातर ऑफ रखना चाहिए।
डिवाइसेज को डिस्कनेक्ट न करना
कुछ लोग किसी काम से लैपटॉप में पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क कनेक्ट करते हैं, लेकिन काम हो जाने के बाद वे उसे डिस्कनेक्ट करना भूल जाते हैं। इसके साथ ही मोबाइल फोन को भी लैपटॉप से चार्ज करते हैं। इससे भी उसकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। इतना ही नहीं लोगों को काम न पड़ने पर उसके ब्लूटूथ और वाई-फाई को भी बंद रखना चाहिए। ऐसे लैपटॉप की बैटरी लंबे समय तक चलेगी और जल्दी डिस्चार्ज नहीं होगी।