थ्रेड्स यूजर्स बना सकेंगे कस्टम फीड, जल्द आएगा नया फीचर
मेटा ने थ्रेड्स में एक नई सुविधा जोड़ी है, जिससे यूजर्स अपने पसंदीदा विषयों के आधार पर कस्टम फीड बना सकते हैं और उन्हें होम स्क्रीन पर पिन कर सकते हैं। यह कदम ब्लूस्काई से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के जवाब में उठाया गया है। नए कस्टम फीड का उद्देश्य मौजूदा 'फॉर यू' और 'फॉलोइंग' फीड को और बेहतर बनाना है। यूजर्स कीवर्ड से फीड बना सकते हैं और उन लोगों की प्रोफाइल जोड़ सकते हैं जिनकी पोस्ट वे देखना चाहते हैं।
128 कस्टम फीड बना सकेंगे यूजर्स
मेटा ने थ्रेड्स में जो नया फीचर दिया है उससे यूजर्स 128 कस्टम फीड बना सकते हैं। कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है और यह कुछ ही यूजर्स के लिए फिलहाल उपलब्ध है। आने वाले दिनों में कंपनी इसे सभी के लिए रोल आउट करेगी। इन कस्टम फीड्स में यूजर्स द्वारा चुने गए विषय और प्रोफाइल की पोस्ट दिखाई देंगी। इसके अलावा, कस्टम फीड्स सर्च रिजल्ट का भी मिश्रण दिखाएंगे।
आसान है इसका उपयोग
थ्रेड्स का कस्टम फीड्स फीचर ब्लूस्काई के फीचर से मिलता-जुलता है, जो पिछले साल शुरू हुआ था। हालांकि, ब्लूस्काई पर नई फीड बनाना थोड़ा अधिक तकनीकी है, जबकि मेटा ने इसे सरल बना दिया है। यह नया अपडेट थ्रेड्स की मुख्य एल्गोरिथम फीड की आलोचनाओं को दूर कर सकता है, क्योंकि इससे यूजर्स को अपनी कंटेंट पर अधिक नियंत्रण मिलेगा। जल्द ही थ्रेड्स का यह फीचर दुनियाभर के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।