Page Loader
थ्रेड्स यूजर्स कमा सकते हैं पैसे, मेटा ने क्रिएटर्स के लिए शुरू की नई योजना
थ्रेट्स यूजर्स कर सकते हैं कमाई (तस्वीर: अनस्प्लैश)

थ्रेड्स यूजर्स कमा सकते हैं पैसे, मेटा ने क्रिएटर्स के लिए शुरू की नई योजना

Apr 30, 2024
09:57 am

क्या है खबर?

मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा अपने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पर यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए नए-नए कदम उठा रही है। कंपनी ने हाल ही में फैसला किया है कि वह थ्रेड्स के कुछ बेहतर क्रिएटर्स को भुगतान करना शुरू करेगी। नई योजना के तहत थ्रेड्स पर वायरल होने वाले क्रिएटर्स मेटा की तरफ से हजारों डॉलर प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी के इस फैसले से थ्रेड्स पर यूजर्स की संख्या बढ़ाने की उम्मीद है।

योजना

योजना को लेकर कंपनी ने क्या कहा?

थ्रेड्स के इस योजना को लेकर इंस्टाग्राम सपोर्ट पेज पर कुछ विवरण दिए गए हैं। सपोर्ट पेज पर कहा गया है कि क्रिएटर्स आपके थ्रेड्स पोस्ट के प्रदर्शन या आपके द्वारा बनाए गए पोस्ट की संख्या के आधार पर पैसे कमा सकते हैं। मेटा ने पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने के लिए बोनस की पेशकश की है, लेकिन यह पहली बार है जब कंपनी ने थ्रेड्स पर पोस्ट के लिए भुगतान करने की योजना शुरू की है।

कमाई

क्रिएटर्स की कितनी हुई कमाई? 

कुछ थ्रेड्स यूजर्स का दावा है कि मेटा की तरफ से उन्हें उनके कंटेंट के लिए अच्छा पैसा मिला है। रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम एक क्रिएटर को थ्रेड्स पोस्ट या 10,000 या उससे ज्यादा व्यू वाले रिप्लाई के लिए 5,000 डॉलर (लगभग 4.17 लाख रुपये) तक की पेशकश की गई। हालांकि, यह रकम उससे कम है जो रील्स क्रिएटर शुरुआत में इंस्टाग्राम पर कमा सकते थे।