Page Loader
थ्रेड्स जारी कर रही है पोस्ट एडिट करने का फीचर, मुफ्त में कर सकेंगे उपयोग
थ्रेड्स ऐप में अब यूजर्स को पोस्ट एडिट किए जाने का विकल्प मिलेगा

थ्रेड्स जारी कर रही है पोस्ट एडिट करने का फीचर, मुफ्त में कर सकेंगे उपयोग

लेखन रजनीश
Oct 13, 2023
09:53 am

क्या है खबर?

मेटा की थ्रेड्स ऐप में यूजर्स को लंबे समय से पोस्ट एडिट किए जाने वाले फीचर का इंतजार था। अब थ्रेड्स के लिए एडिट फीचर रोलआउट किया जा रहा है। इस नए फीचर के तहत अब यूजर्स को पोस्ट में कुछ गलत लिख जाने पर उसे एडिट करने का मौका होगा। इसके अलावा थ्रेड्स की तरफ से वॉयस थ्रेड्स फीचर भी लॉन्च किया जा रहा है। जान लेते हैं एडिट बटन और वॉयस थ्रेड्स फीचर के बारे में।

एडिट

सभी यूजर्स को मुफ्त में मिलेगा एडिट बटन

एडिट फीचर के तहत यूजर्स के पास पोस्ट एडिट करने के लिए सिर्फ 5 मिनट का समय होगा। इससे पहले तक पोस्ट में कुछ गलत लिख जाने पर उसे हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। एडिट बटन मोबाइल और वेब यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है। थ्रेड्स मुफ्त में सभी यूजर्स के लिए एडिट बटन पेश कर रही है, जबकि थ्रेड्स की प्रतिद्वंदी मानी जाने वाली एक्स (X) में सिर्फ सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को ही एडिट फीचर मिलता है।

पोस्ट

पोस्ट का एडिट इतिहास नहीं दिखाती थ्रेड्स

एडिट की गई पोस्ट के लिए थ्रेड्स पर एक आइकन होगा, जो सिर्फ यह दिखाता है कि पोस्ट एडिट की गई है। थ्रेड्स किसी पोस्ट का एडिट इतिहास नहीं दिखाती। उससे यह नहीं पता चलता कि क्या हटाया गया है और क्या जोड़ा या सुधारा गया है। ऐसे में यूजर्स मूल पोस्ट का रिकॉर्ड रखे बिना पोस्ट को बदल सकते हैं। माना जा रहा है कि एडिट इतिहास न दिखाने से इसका गलत तरीके से भी इस्तेमाल हो सकता है।

वॉयस

दिया जा रहा है वॉयस थ्रेड्स फीचर

'वॉयस थ्रेड्स' फीचर वॉयस पोस्ट की सुविधा देता है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन अपडेट है, जो टेक्स्ट की जगह आवाज का उपयोग करना पसंद करते हैं। यूजर नया वायस थ्रेड शुरू करने के साथ ही किसी को रिप्लाई में भी वॉयस पोस्ट कर सकते हैं। रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए माइक्रोफोन आइकन पर टैप करना है। इसके बाद ऑडियो क्लिप का एक कैप्शन ऑटोमैटिक रूप से जनरेट हो जाएगा, जिसे यूजर्स एडिट भी कर सकते हैं।

प्लस

एक्स जैसा एक और फीचर आएगा

एक्स की तरह थ्रेड्स में ट्रेंडिंग टॉपिक्स फीचर भी दिए जाने की तैयारी है। कुछ समय पहले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा कर्मचारी द्वारा पोस्ट किए गए एक स्क्रीनशॉट में नया फीचर देखा गया है। ट्रेंडिंग टॉपिक फीचर सर्च बार के नीचे नंबर के क्रम में टॉपिक्स को रैंक करता है। इसके अलावा ट्रेंडिंग टॉपिक्स फीचर प्रत्येक टॉपिक या विषय पर पोस्ट की संख्या भी दिखाता है। थ्रेड्स डायरेक्ट मैसेज (DM) फीचर पर भी काम कर रही है।