
थ्रेड्स ने पेश किया रीसेंट सर्च फीचर, यूजर्स ढूंढ सकेंगे नए पोस्ट
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म थ्रेड्स यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स रोल आउट कर रही है।
कंपनी बीते कुछ समय से सर्च के लिए रिसेंट फीचर पर काम कर रही थी। अब कंपनी ने इस फीचर को रोल आउट करना भी शुरू कर दिया है।
इस नए फीचर के तहत यूजर्स थ्रेड्स पर हाल ही में किए गए पोस्ट को सर्च करके देख सकेंगे।
फीचर
एक्स के सर्च फीचर से अलग है यह फीचर
थ्रेड्स का रीसेंट सर्च फीचर एक्स (ट्विटर) पर मौजूद फीचर से काफी अलग है।
इंस्टाग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एडम मोसेरी ने अपने पोस्ट में उल्लेख किया है, मेटा अभी भी सर्च रिजल्ट्स में अज्ञात संख्या में पोस्ट छिपाता है, जिन्हें गुणवत्ता के लिए मूल्यांकन किया गया है, इसलिए थ्रेड्स सर्च कभी भी आपके सर्च शब्दों वाले सभी पोस्ट को सामने नहीं लाएगी।
हालांकि, फिर भी यूजर्स कम से कम कुछ दिन पुरानी पोस्ट खोजने में सक्षम होंगे।
फीचर
थ्रेड्स यूजर्स पोस्ट को कर सकेंगे और नियंत्रित
थ्रेड्स ने एक नया फीचर पेश किया है, जो यूजर्स को यह नियंत्रित करने की अनुमति देता है कि उनके पोस्ट को कौन 'कोट' कर सकता है।
इस फीचर के तहत अगर आप नहीं चाहते कि कोई भी आपके पोस्ट को कोट कर सके, तो अब आपके पास केवल उन लोगों को ऐसा करने की अनुमति देने का विकल्प है, जिन्हें आप फॉलो करते हैं। इसके साथ ही पोस्ट को कोई कोट न करे भी सेट कर सकते हैं।