
थ्रेड्स ने पेश किया कोट फीचर, जानिए कैसे करें इसका उपयोग
क्या है खबर?
माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप थ्रेड्स अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स रोल आउट कर रही है।
थ्रेड्स को पिछले महीने वेब पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अब अपने वेब यूजर्स के लिए एक नया 'कोट' फीचर पेश किया है।
इस फीचर के साथ यूजर्स किसी दूसरे यूजर का पोस्ट शेयर करते समय उसे कोट कर सकते हैं।
यह एक्स पर मौजूद कोट फीचर के समान ही काम करता है।
उपयोग
कैसे करें कोट फीचर का उपयोग?
इस फीचर का उपयोग आप किसी पोस्ट पर दिख रहे रिपोस्ट आइकन पर क्लिक करके कर सकते हैं।
रिपोस्ट आइकन पर क्लिक करने पर रिपोस्ट और कोट विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक कर आप किसी दूसरे के पोस्ट को कोट में रिपोस्ट कर सकते हैं।
कंपनी इस फीचर को अपने सभी वेब यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।
अगर आप फिलहाल इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो आगामी दिनों में यह आपको मिल सकता है।
अन्य फीचर
DM फीचर पर काम कर रही थ्रेड्स
मेटा के स्वामित्व वाली थ्रेड्स डायरेक्ट मैसेज (DM) फीचर पर काम कर रही है।
इस फीचर के तहत यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों और फॉलोवर्स के साथ और अधिक आकर्षक तरीके से जुड़ सकेंगे और मैसेज में उनसे बातचीत कर सकेंगे।
फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर DM फीचर पहले से ही उपलब्ध है।
यह फीचर एक्स पर भी उपलब्ध है। हालांकि, सामान्य यूजर्स के लिए इसकी कुछ सीमाएं निर्धारित की गई हैं।