Page Loader
जियोटेली OS के साथ थॉमसन का नया 4K स्मार्ट टीवी लॉन्च, मिलेगा मुफ्त जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन

जियोटेली OS के साथ थॉमसन का नया 4K स्मार्ट टीवी लॉन्च, मिलेगा मुफ्त जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन

Feb 20, 2025
04:36 pm

क्या है खबर?

रिलायंस जियो ने भारत में स्मार्ट टीवी के लिए अपना नया जियोटेली OS पेश किया, जो यूजर्स को तेज, सरल और स्मार्ट अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस OS के साथ थॉमसन ने अपना 43-इंच QLED TV लॉन्च किया है। यह नया टीवी भारतीय दर्शकों के लिए विशेष रूप से बनाया गया है, जिसमें AI फीचर्स और मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट शामिल है। इस साझेदारी का उद्देश्य घरेलू उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव देना है।

खासियत

जियोटेली OS से मिलेगा खास अनुभव

जियोटेली OS को भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। यह यूनिवर्सल सर्च, वॉयस असिस्टेंट और जियोस्टोर जैसी सुविधाएं देता है। जियोस्टोर के जरिए यूजर्स 200 से अधिक ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, जियोसिनेमा और अन्य OTT प्लेटफॉर्म शामिल हैं। यह स्मार्ट टीवी विभिन्न भारतीय भाषाओं में वॉयस सर्च को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स आसानी से पसंदीदा कंटेंट खोज सकते हैं।

फीचर्स

थॉमसन 43-इंच QLED TV के उन्नत फीचर्स

यह टीवी 4K QLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिससे शानदार विज़ुअल अनुभव मिलता है। यह HDR/HDR10/HDR10+ सपोर्ट से यह गहरे काले और चमकीले रंगों के साथ आता है। ऑडियो के लिए इसमें 40W डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर हैं, जो इमर्सिव साउंड अनुभव देते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, 3 HDMI और 2 USB पोर्ट उपलब्ध हैं। यह एमलॉजिक प्रोसेसर, 2GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आता है, जिससे बेहतर परफॉर्मेंस देती है।

कीमत

कीमत और उपलब्धता

थॉमसन का 43-इंच QLED TV जियोटेली OS के साथ 18,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह 21 जनवरी 2025 से फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर्स के तहत, उपभोक्ताओं को जियोहॉटस्टार, जियोसावन और जियोगेम्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेंगे। स्विगी पर 499 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर 150 रुपये की छूट मिलेगी। इस कीमत और प्रीमियम फीचर्स के चलते यह टीवी भारत में स्मार्ट टीवी यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।