आईफोन को हमेशा के लिए लॉक कर सकते हैं चोर, ऐसे रखें सुरक्षित
आईफोन यूजर्स इन दिनों ऐसे चोरों का शिकार बन रहे हैं, जो यूजर्स को उनके ही आईफोन से फाइल एक्सेस करने नहीं देते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ आईफोन चोर एक सुरक्षा सेटिंग का फायदा उठा रहे हैं, जिसे 'रिकवरी की' कहा जाता है, जिससे मालिकों के लिए उनकी तस्वीर, मैसेज और अन्य डाटा को एक्सेस कर पाना असंभव हो जाता है। कुछ मामलों में तो चोरों ने यूजर्स के वित्तीय ऐप तक एक्सेस प्राप्त कर उनसे ठगी की है।
कैसे रखें आईफोन डाटा को सुरक्षित?
आईफोन यूजर्स के लिए डाटा को सुरक्षित करने के लिए पासकोड को सुरक्षित रखना सबसे जरूरी है। इसके लिए कभी भी आईफोन को अनलॉक करते समय फेस या टच ID का उपयोग करें तो यह ध्यान दें कि कोई भी अन्य व्यक्ति आपका पासकोड ना जान सके। स्क्रीन टाइम सेटिंग्स की मदद से आप आईफोन में एक सेकेंडरी पासवर्ड भी सेट कर सकते हैं, जिससे चोर जब ID का पासवर्ड बदलने की कोशिश करेगा दूसरी ID पर अलर्ट मिलेगा।
डाटा का नियमित रूप से लेते रहें बैकअप
अपनी वेबसाइट पर ऐपल ने चेतावनी दी है कि यूजर्स अपने विश्वसनीय उपकरणों और अपनी रिकवरी की के एक्सेस के लिए खुद जिम्मेदार हैं। यदि यूजर्स ये दोनों चीज खो देते हैं तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है। ऐसे में अपने डाटा को चोरों से बचाने के लिए नियमित रूप से अपने जरूरी फाइलों, तस्वीरों और अन्य डाटा का बैकअप किसी क्लाउड अकाउंट पर लेते रहें।