इस साल भारतीयों ने सबसे ज्यादा इन स्मार्टफोन्स को किया सर्च

इस साल भारत में कई 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। 5G स्मार्टफोन्स के अलावा भी कई अच्छे-अच्छे स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारा गया है, जिनका इंतजार ग्राहकों को लंबे समय से था। वल प्लस से लेकर शाओमी तक, कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने एक से एक धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। गूगल ने हाल ही में एक लिस्ट जारी की है, जिसमें उन स्मार्टफोन्स का नाम शामिल है, जिन्हें भारतीयों ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया है।
इस साल भारतीयों द्वारा सर्च किए गए सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स की लिस्ट में वल प्लस का नॉर्ड शामिल है। यह कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत भारत में 24,999 रुपये है। इसमें 2400x1080 पिक्सल वाली 6.44 इंच की डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है। 5G को सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन 48MP, 8MP, 5MP और 2MP का रियर कैमरा और 4,115mAh की बैटरी दी गई है।
भारत में एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के अलावा आईफोन को भी काफी पसंद किया जाता है। यही वजह है कि इस साल अधिक सर्च होने वाले मोबाइल फोन्स में आईफोन 12 शामिल है। यह तीन वेरिएंट में भारतीय बाजार में उपलब्ध है। इसमें 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। इसके 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है। 2,815mAh बैटरी वाले आईफोन 12 में 12MP और 12MP का रियर और 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इस साल रियलमी 7 प्रो स्मार्टफोन को भी काफी सर्च किया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G SoC और 65W से चार्ज होने वाली 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह 6.4 इंच की डिस्प्ले से लैस है। साथ ही इसमें 64MP, 8MP, 2MP और 2MP का रियर और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह दो वेरिएंट्स में आता है। 6GB रैंडम एक्ससे मैमोरी (RAM) और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।
रेडमी नोट 8 Pro स्मार्टफोन को भी इस साल काफी सर्च किया गया है। यह भारत में चार कलर्स हेलो व्हाइट, गामा ग्रीन, शैडो ब्लैक और डार्क ब्लू में उपलब्ध है। इसमें मीडियाटेक हेलियो G90T SoC प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले, 4,500mAh की बैटरी के साथ-साथ 64MP, 8MP, 2MP और 2MP का रियर कैमरा और 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। भारत में इसकी कीमत 15,999 रुपये है।
भारत में इस साल सबसे ज्यादा सर्च होने वाले स्मार्टफोन्स में रेडमी नोट 8 भी है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC के साथ-साथ 48MP, 8MP, 2MP और 2MP का रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें 18W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी डिस्प्ले 6.30 इंच की है। इसकी कीमत भारत में 11,499 रुपये है।
ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स के अलावा इस साल भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा सर्च किए स्मार्टफोन्स में ओप्पो F17 प्रो, रेडमी नोट 9 प्रो, वीवो V20, रियलमी 6 प्रो और रियलमी 7 शामिल हैं। नया स्मार्टफोन खरीदना के इच्छुक लोग इन पर विचार कर सकते हैं।