आपके घर को स्मार्ट होम बनाने में मदद करेंगे ये शानदार गैजेट्स
समय के साथ-साथ टेक्नॉलॉजी बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि आज ज्यादातर लोग घर को सजाने के लिए टेक्नॉलॉजी पर आधारित तरह-तरह की चीजें लगाते हैं ताकि उनका घर स्मार्ट होम बन सके। बाजार में इसके लिए कई उपकरण मौजूद हैं, जिन से आप कम पैसों में घर को स्मार्ट होम बना सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपकरणों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें लगाकर आप अपने घर को स्मार्ट होम बना सकते हैं।
स्मार्ट लाइट बल्ब
अपने घर को स्मार्ट होम बनाने के लिए आपको सबसे पहले उसमें स्मार्ट लाइट बल्ब लगाना चाहिए। घर में जितनी अच्छी रोशनी होगी वह उतना ही चमेकेगा। आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से स्मार्ट लाइट बल्ब को 500 रुपये तक में खरीद सकते हैं। ये आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाते हैं और आप अपनी सुविधा के अनुसार इनके कलर और ब्राइटनेस को कंट्रोल कर कम या ज्यादा कर सकते हैं।
स्मार्ट स्पीकर
एक स्मार्ट स्पीकर घर को स्मार्ट होम बनाने के साथ-साथ लगभग आपके सभी काम कर सकता है। यह गाने बजाने के साथ-साथ कॉल कर सकता है, लाइट को कंट्रोल कर सकता है। आज के समय में सिर्फ पार्टी में ही नहीं बल्कि रोजाना भी आपको स्पीकर की जरूरत होती है। ऐसे में घर में स्मार्ट स्पीकर जरूर लगाएं। यह 5,000-6,000 रुपये के बीच में आ जाएंगे। इसे आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
स्मार्ट कैमरे
अगर आप नौकरी करते हैं और इस कारण घर में आपके बच्चों या फिर माता-पिता को अकेला रहना पड़ता है तो उनकी सुरक्षा के लिए घर में कैमरे लगवाएं। घर के दरवाजे, बच्चों के कमरों और लिविंग रूम आदि जगहों पर कैमरा लगवा सकते हैं और इन्हें स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इससे घर स्मार्ट होम तो बनेगा ही साथ ही सुरक्षित भी रहेगा। इन्हें 3,000-5,000 रुपये के बीच में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में खरीद सकते हैं।
स्मार्ट स्विच
आम स्विच के मुकाबले स्मार्ट स्विच महंगे होते हैं, लेकिन इससे आप अपने घर को स्मार्ट होम बना सकते हैं। इससे लाइटिंग को कंट्रोल किया जा सकता है। बता दें कि इनमें मोशन सेंसर होता हैं। इससे आप जिस कमरे में जाते हैं वहां कि लाइट अपने आप ऑन हो जाती हैं। साथ ही अगर कमरे में कोई ज्यादा समय तक नहीं है तो लाइट अपने आप ऑफ हो जाती है। ये 2,000-3,000 रुपये के बीच में आते हैं।
कनेक्टेड एक्सेसरीज
घर में गैजेट्स अच्छी तरह से काम करें, इसके लिए कनेक्टेड एक्सेसरीज का होना बहुत जरूरी है। इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन के बिना टेलीविजन या स्पीकर को कमांड दे सकते हैं। इसके जरिये घर में लगी लाइट, स्पीकर और टेलीविजन को कंट्रोल कर सकते हैं। यह भी आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इन सभी डिवाइसेस को अपने घर में लगाकर आप उसे आसानी से कम पैसों में स्मार्ट होम बना सकते हैं।