एयरटेल, Vi और जियो के 100 रुपये तक के प्लान्स, डाटा समेत मिलती हैं अन्य सुविधाएं
क्या है खबर?
भारत की तीन लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनियां जियो, एयरटेल, Vi (वोडाफोन आइडिया) अधिक डाटा और अन्य सुविधाओं वाले कई शानदार रिचार्ज पैक्स ऑफर करती हैं।
ये प्लान्स काफी महंगे होते हैं और हर कोई इनका फायदा नहीं उठा पाता है।
ऐसे ग्राहकों के लिए कंपनियां 100 रुपये से कम में भी कई प्लान्स ऑफर करती हैं, जिनमें न सिर्फ डाटा बल्कि कॉलिंग आदि की सुविधाएं भी मिलती हैं।
यहां ऐसे ही कई प्लान्स के बारे में बताया गया है।
जियो
जियो देती है 100 रुपये से कम में तीन प्लान्स
जियो 100 रुपये से कम में तीन प्लान्स देती है।
इसके 10 रुपये के प्लान में 7.47 रुपये का टॉक टाइम, 124 IUC मिनट्स और 1GB कॉम्प्लिमेंट्री डाटा भी मिलता है।
इसके अलावा कंपनी अपने 20 रुपये के प्लान में 14.95 रुपये का टॉक टाइम, 249 IUC मिनट्स और 2GB कॉम्प्लिमेंट्री डाटा देती है।
50 रुपये के प्लान में 39.37 का टॉक टाइम, 249 IUC मिनट्स और 5GB कॉम्प्लिमेंट्री डाटा मिलता है।
इन तीनों प्लान्स की वैलेडिटी अनलिमिटेड है।
एयरटेल
एयरटेल ऑफर करती है चार प्लान्स
एयरटेल भी 100 रुपये से कम में एक या दो नहीं बल्कि चार प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती है।
पहले 19 रुपये के प्लान में दो दिन की वैलिडिटी के साथ 200MB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
48 रुपये के प्लान में 3GB डाटा, 49 रुपये में 100MB डाटा के साथ 38.52 का टॉक टाइम और 79 रुपये में 64 रुपये का टॉक टाइम और 200MB डाटा मिलता है। इन सभी प्लान्स की वैलेडिटी 28 दिन है।
Vi
Vi 100 रुपये से कम में देती है कई प्लान्स
जियो और एयरटेल के अलावा Vi भी 100 रुपये से कम में कई प्लान्स ऑफर करती है।
इसके तहत 16 रुपये के पहले प्लान में 1GB डाटा और Vi ऐप का एक्सेस एक दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है।
19 रुपये के प्लान में 200MB डाटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दो दिन के लिए मिलती है।
इसके अलावा कंपनी 39 रुपये के प्लान पर 30 रुपये का टॉक टाइम, 100MB डाटा 14 दिनों के लिए देती है।
अन्य प्लान
Vi के इन प्लान्स में मिलता है टॉक टाइम
Vi 49 रुपये के प्लान में 38 रुपये का टॉक टाइम, 300MB डाटा 28 दिनों के लिए ऑफर करती है।
79 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैलेडिटी के साथ 64 रुपये का टॉक टाइम और 400MB डाटा मिलता है।
इसके अलावा 95 रुपये के प्लान में 74 रुपये का टॉक टाइम और 200MB डाटा 56 दिनों के लिए मिलता है।
कंपनियों द्वारा दिए जा रहे ये सस्ते और अच्छे ऑफर्स ग्राहकों के लिए सुविधाजनक हैं।