घर को बनाना चाहते हैं स्मार्ट होम तो इन किफायती गैजेट्स से पूरा करें अपना सपना
आजकल नई-नई टेक्नोलॉजी के आने से लोगों का काम आसान होने के साथ-साथ उनका समय भी बचने लगा है और वे सुरक्षित रहने के लिए इनका उपयोग करते हैं। उदाहरण के तौर पर आजकल अपने घर को सुरक्षित और शानदार बनाने के लिए लोग विभिन्न टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्ट गैजेट्स का उपयोग करते हैं। हालांकि, ऐसे गैजेट्स काफी महंगे आते हैं, लेकिन कई ऐसे गैजेट्स भी हैं जो किफायती दाम में और आसानी से मिल जाते हैं।
स्मार्ट स्पीकर
स्मार्ट स्पीकर घर को स्मार्ट बनाने के लिए सबसे लोकप्रिय और किफायती डिवाइस में से एक है। जब भी कोई अपने घर को स्मार्ट बनाने के बारे में सोचता है तो उसके मन में सबसे पहली चीज स्मार्ट स्पीकर आती है क्योंकि न तो यह बहुत महंगा होता है और आसानी से मिल भी जाता है। अमेजन एलेक्सा जैसे कई स्मार्ट स्पीकर्स आते है, जिन्हें मोबाइल फोन से कनेक्ट कर कमांड देकर यानी बोलकर गाने आदि प्ले कर सकते हैं।
स्मार्ट डिस्प्ले
किफायती और लोकप्रिय स्मार्ट होम डिवाइसेस की लिस्ट में अगला नाम स्मार्ट डिस्प्ले का है। स्मार्ट डिस्प्ले, डिस्प्ले वाले स्मार्ट स्पीकर होते हैं। इसका मतलब है कि जो काम स्मार्ट स्पीकर कर सकता है, वे यह भी कर सकता है। साथ ही यह वे काम भी कर सकता है, जो स्मार्ट स्पीकर नहीं कर सकता। जैसे कि इसके जरिये वीडियो और मूवी भी देख सकते हैं। गूगल और अमेजन के भी स्मार्ट डिस्प्ले आते हैं।
स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा
स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा घर को स्मार्ट बनाने के लिए न सिर्फ किफायती बल्कि जरूरी गैजेट्स में से एक है। आज के समय में काम के कारण कई लोग घर से बाहर रहते हैं। ऐसे में उनके घर की और घर में मौजूद बच्चों की देखरेख करने के लिए स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा लगाए जाते हैं। इन्हें स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। TP लिंक और शाओमी जैसी कई कंपनियों के स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा आते हैं, जो काफी किफायती होते हैं।
स्मार्ट लाइट्स
घर को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ शानदार और आकर्षक बनाने में स्मार्ट लाइट्स की अहम भूमिका होती है। पार्टी हो या फिर घर में सबके साथ बैठकर मूवी देखना हो, इन दोनों काम को शानदार बनाने में स्मार्ट लाइट्स का हाथ होता है। इन्हें आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर अपने अनुसार कंट्रोल करने के साथ-साथ कमांड देकर इनका उपयोग कर सकते हैं। ये ट्यूब लाइट और बल्ब आदि के रुप में बाजार में किफायती दाम में उपलब्ध हैं।
स्मार्ट लॉक
अपने घर को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए लोग स्मार्ट लॉक लगाते हैं। इसके साथ ही इससे लोगों का काम भी आसान हो जाता है। स्मार्ट लॉक के होने से उन्हें बार-बार जाकर दरवाजा नहीं खोलना पड़ता है। वे इसमें घर वालों के फिंगर प्रिंट सेट कर सकते हैं या फिर कोई कोड लगा सकते हैं। इस प्रकार उन्हें खुद दरवाजा खोलने की जरूरत नहीं हैं। यह बहुत महंगा भी नहीं होता है।