प्ले स्टोर से इन ऐप्स को हटाने जा रही है गूगल, यह है कारण
गूगल प्ले स्टोर अब अपने प्लेटफॉर्म से कई मोबाइल ऐप्स हटाने जा रहा है। दरअसल, प्ले स्टोर पर हजारों की संख्या में ऐप्स मौजूद है। इस पर म्यूजिक से लेकर गेमिंग तक हर कैटेगरी की एंड्रॉयड ऐप्स उपलब्ध है। अब गूगल ने इस आधिकारिक ऐप स्टोर से कुछ ऐप्स को हटाने का फैसला लिया है ताकि यूजर की पहुंच सही डेवलपर्स तक हो सकेे। पिछले कुछ समय से गूगल के इस फैसले की चर्चा हो रही थी।
गूगल की नई पॉलिसी
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद सभी ऐप्स इंस्टॉल होने के बाद यूजर से कुछ परमिशन मांगती है। ऐप्स के अलग-अलग फीचर इस्तेमाल करने के लिए ये परमिशन जरूरी होती हैं, लेकिन कुछ ऐप्स ऐसी परमिशन भी मांगती हैं जिनकी उन्हें जरूरत नहीं होती। इससे कई बार यूजर्स की निजता और सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसलिए गूगल ने अपनी पॉलिसी बदलते हुए ऐसी ऐप्स निर्धारित कर दी हैं जिन्हें SMS और कॉल लॉग की परमिशन चाहिए होती है।
इन ऐप्स पर होगा एक्शन
गूगल ने पिछले साल अक्तूबर में इस कदम का ऐलान किया था। इसके लिए गूगल ने ऐसे सभी ऐप डेवलपर्स से परमिशन डिक्लेरेशन फॉर्म मांगा था, जिनकी ऐप्स में कॉल लॉग और SMS परमिशन मांगी जाती थी। ऐसे डेवलपर्स से ये फॉर्म जमा करने या परमिशन हटाने की बात कही गई थी। अब इसकी समयसीमा बीत जाने के बाद गूगल उन डेवलपर्स की ऐप हटा रही है जिन्होंने यह फॉर्म जमा नहीं किया है।
क्या सभी ऐप्स पर पड़ेगा असर?
गूगल समय-समय पर सुरक्षा कारणों के चलते प्ले स्टोर से ऐप्स हटाते रहती है। अब एक बार फिर कंपनी ने बड़ा कदम उठाते हुए ऐप्स हटाने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद डिफॉल्ट ऐप्स के तौर पर इस्तेमाल होने वाली डायलर और मैसेजिंग ऐप्स और गूगल द्वारा अप्रूव की गई ऐप्स पर कोई असर नहीं होगा, लेकिन ऐसी ऐप्स जो कॉल और SMS परमिशन की जरूरत नहीं होने के बाद भी परमिशन मांगती हैं, उन्हें हटा दिया जाएगा।
यह होगा नया तरीका
बिना SMS और कॉल लॉग की परमिशन के कई ऐप्स के फंक्शन प्रभावित हो सकते हैं। जैसे कॉल रिकॉर्डिंग और SMS बेस्ड ऐप्स आदि। हालांकि गूगल ने कहा कि डेवलपर्स SMS और कॉल लॉग लिए बिना स्पेशल API का इस्तेमाल कर सकते हैं।