Page Loader
वेब सीरीज और टीवी शो की स्ट्रीमिंग से जुड़ी हर जानकारी देती हैं ये 5 ऐप्स 
फ्री में उपलब्ध कुछ ऐप्स के जरिए वेब सीरीज, टीवी शो को ट्रैक किया ज सकता है

वेब सीरीज और टीवी शो की स्ट्रीमिंग से जुड़ी हर जानकारी देती हैं ये 5 ऐप्स 

लेखन रजनीश
Sep 18, 2023
11:48 am

क्या है खबर?

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस, मैक्स आदि पर कई नई फिल्में, वेब सीरीज और टीवी शो रिलीज होते रहते हैं। ऐसे में अपने पसंदीदा स्ट्रीमिंग शो और सीरीज आदि को ट्रैक करना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि, कुछ फ्री ऐप्स हैं जो वेब सीरीज और मूवी को ट्रैक करने में आपकी मदद करती हैं। ये ऐप्स इससे जुड़ा अलर्ट भी भेजती हैं कि पिछला शो आपने कहां छोड़ा था। जान लेते हैं उन ऐप्स और उनके फीचर्स के बारे में।

टीवी

टीवी टाइम

टीवी टाइम फिल्मों और टीवी शो को ट्रैक करने, रिकमेंडेशन देने और सोशल मीडिया पर उस मूवी या शो के अन्य प्रशंसकों से जोड़ने में सक्षम है। ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ऐप की शुरुआत में यह बताना होगा कि आपने किस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कौन-से शो देखे हैं। इसमें यूजर विभिन्न कैटेगरी के टाइटल भी जोड़ सकते हैं, जिनके आधार पर ऐप उससे जुड़े आगामी शो के बारे में जानकारी देती है।

जस्ट

जस्टवॉच

जस्टवॉच यह बताती है कि कौन-सी मूवी या सीरीज कहां स्ट्रीम हो रही है। इस ऐप में 100 से अधिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जुड़े हैं। स्पोर्ट्स में रुचि रखने वाले जस्टवॉच स्पोर्ट्स के जरिए फुटबॉल (NFL और NCAA), बास्केटबॉल (NBA), बेसबॉल (MLB), फॉर्मूला 1 आदि के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जानकारी पा सकते हैं। पर्सनल रिकमेंडेशन फीचर वाली इस ऐप का उपयोग वेब ब्राउजर, फायर टीवी डिवाइस के साथ ही iOS और एंड्रॉयड मोबाइल डिवाइस पर कर सकते हैं।

होबी

होबी

एंड्रॉयड और iOS पर उपलब्ध सबसे लोकप्रिय और व्यापक ट्रैकिंग ऐप्स में से एक होबी है। इसमें देखे जाने वाले या देखे जा चुके शो का चयन कर सकते हैं। होबी यह भी बताती है कि आपने शो को कहां छोड़ा था। यह ऐप आपकी वॉच लिस्ट और नए एपिसोड की रिलीज तारीख के अलावा यह भी आंकड़ा देती है कि आपने कितना टीवी देखा है। उन आंकड़ों के आधार पर यह यूजर्स की पसंद का भी अनुमान लगाती है।

सीरीज

सीरीज गाइड

सीरीज गाइड एंड्रॉयड और अमेजन फायर टीवी पर उपलब्ध है। यह ऐप दावा करती है कि इसमें कोई विज्ञापन नहीं है और यूजर की पर्सनल जानकारी को ट्रैक नहीं करती। होबी और टीवी टाइम की तरह यह ऐप भी यूजर्स द्वारा चुने गए शो की आगामी तारीख और समय बताती है। इसमें एक नोटिफिकेशन सिस्टम है, जो नया एपिसोड उपलब्ध होने पर अलर्ट भेजती है। ऐप यह जानकारी भी देती है कि प्रति सीजन कितने ऐपिसोड नहीं देखे गए हैं।

सिनेट्रैक

सिनेट्रैक

सिनेट्रैक ऐप टीवी शो और फिल्म दोनों ट्रैक करने की अनुमति देती है, लेकिन वॉच लिस्ट बनाने के लिए यूजर को एक ट्रैक्ट लॉग-इन सेट करना होगा। इसमें स्क्रीन के नीचे विज्ञापन भी देखने को मिलेंगे। टीवी शो मीनू के अंतर्गत ट्रेंडिंग और टॉप वॉच सहित कई कैटेगरी दी गई हैं। ऐप में पसंदीदा शो की लिस्ट बनाने या दोस्तों के साथ शेयर करने जैसी सुविधा के लिए सिनेट्रैक अकाउंट को अपग्रेड भी कर सकते हैं।