टेलीग्राम ने बदले नियम, अवैध गतिविधियों में शामिल यूजर्स का नंबर जांच एजेंसियों को सौंपेगी कंपनी
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम अब अवैध गतिविधियों में शामिल यूजर्स के फोन नंबर और IP एड्रेस जैसी जानकारियां पुलिस या अन्य जांच एजेंसियों के साथ साझा करेगी। इस बात की घोषणा टेलीग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पावेल ड्यूरोव ने घोषणा की है। यह बदलाव पिछले महीने फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा ड्यूरोव की गिरफ्तारी के बाद हुआ है, जिन्होंने टेलीग्राम पर प्लेटफॉर्म पर की गई अवैध गतिविधियों की जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया था।
सेवा शर्तों में टेलीग्राम ने किया बदलाव
टेलीग्राम ने इन बदलावों के लिए अपनी सेवा की शर्तों को अपडेट किया है। नए शर्तों के तहत टेलीग्राम अपने सर्च फीचर के माध्यम से अवैध कंटेंट को खोजने से यूजर्स को पहले रोकती है। हालांकि, अगर कोई यूजर ऐसे अवैध कंटेंट तक पहुंचने या शेयर करने का प्रयास करना जारी रखता है, तो टेलीग्राम कानूनी रूप से आवश्यक होने पर अधिकारियों को उस यूजर का फोन नंबर, IP एड्रेस और अन्य जानकारी सौंप देगी।
नए नियम से क्या आप होंगे प्रभावित?
ड्यूरोव ने कहा है कि टेलीग्राम का सर्च फीचर यूजर्स को अपने दोस्तों को या समाचार खोजने में मदद करने के लिए है। ऐसे में अगर आप टेलीग्राम के एक सामान्य यूजर हैं तो नए नियम का आपके ऊपर बहुत अधिक प्रभाव नहीं होगा। हालांकि, नया नियम प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह के अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के लिए काफी प्रभावी होगा। कंटेंट पर नजर रखने के लिए टेलीग्राम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर रही है।