LOADING...
टेलीग्राम यूजर्स रिपोस्ट कर सकेंगे स्टोरी, कंपनी नए फीचर पर कर रही काम
टेलीग्राम स्टोरी में एक नया टूल जोड़ सकती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

टेलीग्राम यूजर्स रिपोस्ट कर सकेंगे स्टोरी, कंपनी नए फीचर पर कर रही काम

Dec 01, 2023
04:19 pm

क्या है खबर?

टेलीग्राम यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्टोरी में एक नया टूल जोड़ सकती है। 9टू5 गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी फीचर के साथ यूजर्स टेलीग्राम पर अपने दोस्तों और चैनल्स की तरफ से पोस्ट की गई किसी स्टोरी को रिपोस्ट कर सकेंगे। यह फीचर इंस्टाग्राम पर उपलब्ध स्टोरी रिपोस्ट फीचर के समान ही काम करता है। बता दें कि टेलीग्राम ने इसी साल जुलाई में स्टोरीज फीचर पेश किया था।

फीचर

वीडियो मैसेज फीचर पर काम कर रही टेलीग्राम

स्टोरी रिपोर्ट फीचर के साथ-साथ टेलीग्राम एक नए वीडियो मैसेज फीचर पर भी काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स किसी टेलीग्राम स्टोरी पर रिप्लाई करने के लिए वीडियो मैसेज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। आगामी फीचर उपलब्ध होने के बाद स्टोरी पर रिप्लाई करते समय यूजर्स को एक कैमरा आइकन दिखेगा, जिस पर क्लिक कर वीडियो रिकॉर्ड करके रिप्लाई किया जा सकेगा। भविष्य के अपडेट में कंपनी इन दोनों फीचर्स को यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।

फीचर

टेलीग्राम ने पेश किया कोट मैसेज फीचर 

टेलीग्राम ने हाल ही में कोट मैसेज नामक फीचर को पेश किया है। यह फीचर यूजर्स को किसी चैट में रिप्लाई करते समय मैसेज के किसी खास हिस्से को कोट करने की अनुमति देता है, जिससे यूजर्स और बेहतर तरीके से अपने बात को समझ सकते हैं। फीचर का उपयोग करने के लिए आप उस मैसेज पर टैप करें और मैसेज के उस हिस्से को ड्रग करके सेलेक्ट करें, जिसे आप कोट करना चाहते हैं।