Page Loader
टेलीग्राम ने व्हाट्सऐप के आरोपों का किया खंडन, सुरक्षा को लेकर लगाए गए हैं आरोप
टेलीग्राम की सुरक्षा को लेकर व्हाट्सऐप ने गंभीर आरोप लगाए हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

टेलीग्राम ने व्हाट्सऐप के आरोपों का किया खंडन, सुरक्षा को लेकर लगाए गए हैं आरोप

Feb 15, 2023
06:22 pm

क्या है खबर?

टेलीग्राम के प्रवक्ता रेमी वॉन ने व्हाट्सऐप द्वारा टेलीग्राम पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। व्हाट्सऐप के CEO विल कैथकार्ट ने हाल ही में टेलीग्राम की सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। वॉन ने कहा कि टेलीग्राम के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किए जाने के बारे में कैथकार्ट का दावा पूरी तरह गलत है। इटली के यूडीन विश्वविद्यालय की टीम ने टेलीग्राम के इस प्रोटोकॉल को सत्यापित किया है।

आरोप

टेलीग्राम पर क्या है आरोप? 

टेलीग्राम पर आरोप है कि ओपन सोर्स ऐप होने के कारण इसके सीक्रेट चैट में भी कोई बाहरी छेड़छाड़ कर सकता है। सीक्रेट चैट करते समय यूजर्स के लिए सुरक्षित एक्सटर्नल चैनल के माध्यम से ऑथेंटिकेशन-की के फिंगरप्रिंट का जांच करना महत्वपूर्ण होता है। अगर यूजर ऐसा करना भूल जाता है तो सीक्रेट चैट के दौरान कोई तीसरा संदेशों में फेरबदल भी कर सकता है। सिग्नल ऐप का उपयोग करते समय भी ऐसी गलती की संभावना नहीं होती है।