Page Loader
टेलीग्राम का P2PL योजना इस तरह है यूजर्स की गोपनीयता के लिए खतरा
टेलीग्राम का P2PL योजना यूजर्स की गोपनीयता के लिए खतरा है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

टेलीग्राम का P2PL योजना इस तरह है यूजर्स की गोपनीयता के लिए खतरा

Mar 26, 2024
04:44 pm

क्या है खबर?

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसके तहत वह टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन निशुल्क तौर पर प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, यह योजना एक तरह से यूजर्स की गोपनीयता का उल्लंघन करता है, क्योंकि इसमें यूजर्स को अपना फोन नंबर अन्य यूजर्स को वन टाइम पासवर्ड (OTP) रिले करने के लिए देना पड़ता है। कंपनी की इस नई योजना के बारे में असेंबलडिबग नामक एक एक्स यूजर ने बताया है।

उपलब्धता

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है योजना

असेंबलडिबग के अनुसार, टेलीग्राम की सेवा की शर्तों में एक हिस्सा नए 'पीयर-टू-पीयर लॉगिन' या यूजर्स के लिए एक P2PL कार्यक्रम के बारे में बताता है। यह सुविधा वर्तमान में केवल एंड्रॉयड और कुछ विशेष देशों में ही उपलब्ध है। इस योजना में शामिल होने से आप टेलीग्राम को अपने फोन नंबर का उपयोग अन्य यूजर्स को उनके अकाउंट्स में लॉगिन करने के लिए OTP के साथ 150 टेक्स्ट भेजने के लिए अनुमति देते हैं।

खतरा

यूजर्स की प्राइवेसी को बड़ा खतरा

इस योजना में शामिल होने के बाद आपका फोन नंबर प्राप्तकर्ता को हर बार दिखाई देता है, जब इसका उपयोग OTP भेजने के लिए किया जाता है। अगर इससे आपके साथ कुछ भी गलत होता है, तो टेलीग्राम की शर्तें यह स्पष्ट करती हैं कि यह आपकी जिम्मेदारी है। इसके अनुसार, टेलीग्राम उन यूजर्स द्वारा की गई अवांछित, अनधिकृत या अवैध कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप होने वाली किसी भी असुविधा, उत्पीड़न या नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।