Page Loader
टेलीग्राम ने पावर सेविंग मोड और ऑटो सेंड इनवाइट लिंक समेत कई फीचर्स किये लॉन्च
टेलीग्राम iOS पर बेहतर फोल्डर सपोर्ट जैसी फीचर्स पर भी जोर दे रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

टेलीग्राम ने पावर सेविंग मोड और ऑटो सेंड इनवाइट लिंक समेत कई फीचर्स किये लॉन्च

Mar 10, 2023
04:20 pm

क्या है खबर?

टेलीग्राम ने सभी यूजर्स के लिए पावर सेविंग मोड, ऑटो-सेंड इनवाइट लिंक्स, रीड टाइम इन स्मॉल ग्रुप्स समेत अन्य फीचर्स को लॉन्च किया है। पावर सेविंग मोड फीचर के तहत जब बैटरी परसेंटेज एक निश्चित सीमा तक पहुंचती है, तो ऐप ऑटो-प्लेइंग वीडियो और GIF, स्टिकर एनिमेशन और बैकग्राउंड अपडेट को बंद कर देती है। ऑटो-सेंड इनवाइट लिंक फीचर के तहत यूजर्स उन यूजर्स को ग्रुप में जुड़ने के लिए इनवाइट कर सकते हैं, जिन्होंने इसे प्रतिबंधित किया हुआ है।

अन्य फीचर

रीड टाइम इन स्मॉल ग्रुप्स फीचर

टेलीग्राम ने रीड टाइम इन स्मॉल ग्रुप्स फीचर भी शुरू किया है। इस फीचर के तहत यूजर्स वह समय देख सकेंगे, जब 100 सदस्यों वाले किसी ग्रुप में ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा उनके मैसेज को पढ़ लिया गया हो। इन सबके अतिरिक्त कंपनी चैट में वीडियो के लिए नए प्लेबैक स्पीड कंट्रोल, एनिमेटेड इमोजी और इंटरएक्टिव रिएक्शन, ट्रांसलेटेड बॉट डिटेल और iOS पर बेहतर फोल्डर सपोर्ट जैसी फीचर्स पर भी जोर दे रही है।