Page Loader
टेलीग्राम CEO पावेल ड्यूरोव ने गिरफ्तारी को बताया गलत कदम, जारी किया बयान 
टेलीग्राम CEO पावेल ड्यूरोव ने गिरफ्तारी को बताया गलत कदम

टेलीग्राम CEO पावेल ड्यूरोव ने गिरफ्तारी को बताया गलत कदम, जारी किया बयान 

Sep 06, 2024
10:30 am

क्या है खबर?

टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पावेल ड्यूरोव ने फ्रांस में गिरफ्तारी के बाद पहली बार अपना बयान जारी किया है। बीते दिन (5 सितंबर) पहली बार सार्वजनिक टिप्पणी करते हुए ड्यूरोव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर इस बात से इनकार किया कि टेलीग्राम ऐप अराजकता फैलाता है। उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा है कि सीधे तौर पर उनकी गिरफ्तारी फ्रांस पुलिस का एक गुमराह करने वाला कदम है।

बयान

ड्यूरोव ने क्या कहा?

ड्यूरोव ने कहा, "स्मार्टफोन युग से पहले के कानूनों का उपयोग करके CEO पर उस प्लेटफॉर्म पर तीसरे पक्ष द्वारा किए गए अपराधों का आरोप लगाना एक गुमराह करने वाला दृष्टिकोण है।" उन्होंने अपने बयान में अलग-अलग कारण गिनाते हुए गिरफ्तारी पर आश्चर्य जताया और यह भी कहा कि टेलीग्राम का यूरोपीय संघ (EU) में एक आधिकारिक प्रतिनिधि है, जो कानूनी अनुरोधों को संभालता है और फ्रांसीसी अधिकारियों के पास उसे सीधे संपर्क करने के कई तरीके हैं।

प्रतिक्रिया

अपने योगदान को लेकर भी दी प्रतिक्रिया

ड्यूरोव ने फ्रांसीसी अधिकारियों के साथ अपने पिछले सहयोग पर प्रकाश डाला, जिसमें आतंकवाद से संबंधित मुद्दों के लिए हॉटलाइन स्थापित करने में मदद करना शामिल है। हालांकि, अपने बयान में उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि टेलीग्राम पर बुरे कंटेंट पर अंकुश लगाना कठिन हो गया है और वह अब इसके लिए सुधार करना चाहते हैं। ड्यूरोव पर आरोप है कि उन्होंने ऐप के मॉडरेशन को सुधारा नहीं, जिससे इसका उपयोग आपराधिक गतिविधियों को बढ़ाने में किया गया।