टेक्नो के अगले स्मार्टफोन में होगा रंग बदलने वाला बैक पैनल, भारत में जल्द होगा लॉन्च
टेक्नो कंपनी भारत में जल्द ही टेक्नो कैमन 19 प्रो का मॉन्ड्रियन एडिशन पेश करने की तैयारी में है, जिसकी पुष्टि अमेजन पर लाइव हुई माइक्रोसाइट करती है। कंपनी ने फोन में पॉलीक्रोमेटिक फोटोइसोमर तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो बैक पैनल में रंग बदलने की अनुमति देता है। इसके अलावा, कैमन 19 प्रो मोंड्रियन मॉडल के स्पेसिफिकेशन अगस्त में लॉन्च हुए केमन 19 प्रो के समान ही है। आइए फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।
फोन में है 6.8 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले
टेक्नो कैमन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन में 6.8 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक होगा। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1,080x2,460 पिक्सल और 395ppi पिक्सल डेनसिटी होगी। टेक्नो कैमन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन में एज टू एज स्क्रीन होगी, जिसके केंदर में पंच होल कट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर होगा। फोन में पीछे की तरफ कैमरों के लिए दो कट आउट और कलर बदलने वाली तकनीक के साथ आयताकार ब्लॉक होंगे।
मीडियाटेक हेलियो G96 प्रोसेसर से लैस होगा टेक्नो का अगला फोन
टेक्नो कैमन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन में मीडियाटेक हेलियो G96 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो 8GB तक की रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जुड़ा होगा। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित HiOS 8.6 पर काम करना चाहिए। फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 33W फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, NFC, 3.5mm का हेडफोन जैक और एक टाइप-C पोर्ट शामिल होंगे।
फोन के फ्रंट में होगा 32 मेगापिक्सल का कैमरा
टेक्नो कैमन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें f/1.6 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में f/2.0 अपर्चर के साथ टेलीफोटो सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
भारत में क्या होगी टेक्नो कैमन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन की कीमत
भारत में टेक्नो कैमन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन को 22,000 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट- 8GB+128GB और 8GB+256GB में उपलब्ध हो सकता है। हालांकि, लॉन्च के समय फोन की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता के बारे में खुलासा किया जाएगा। बता दें, भारत में टेक्नो कैमन 19 प्रो 5G को 21,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह 8GB+128GB सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में ही उपलब्ध है।
न्यूजबाइट्स प्लस
टेक्नो मोबाइल लिमिटेड की स्थापना 2006 में हुई थी, फर्म ने बाद में इसका नाम ट्रांज़िशन होल्डिंग्स में बदल दिया। इसके बाद टेक्नो मोबाइल को अपनी एक सहायक कंपनी बना लिया। टेक्नो मोबाइल हांगकांग में स्थित एक चीनी मोबाइल ब्रांड है।