टेक्नो स्पार्क 20 भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो भारतीय बाजार में अपने टेक्नो स्पार्क 20 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
टेक्नो इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर टेक्नो स्मार्ट 20 स्मार्टफोन के एक टीजर इमेज को शेयर किया है।
टेक्नो वैश्विक बाजारों में अपने टेक्नो स्पार्क 20 सीरीज को पहले ही लॉन्च कर चुकी है, जिसमें स्पार्क 20, स्पार्क 20C, स्पार्क 20 प्रो और स्पार्क 20 प्रो+ स्मार्टफोन शामिल हैं।
लॉन्च
कब तक लॉन्च हो सकता है यह स्मार्टफोन?
जाने-माने टिपस्टर मुकुल शर्मा ने टेक्नो स्पार्क 20 स्मार्टफोन की भारत लॉन्च टाइमलाइन साझा की है।
टिपस्टर के अनुसार, टेक्नो भारत में फरवरी के पहले सप्ताह में अपना स्मार्टफोन पेश करेगी और स्पार्क 20 इस सेगमेंट में 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होने वाला एकमात्र डिवाइस होगा।
अभी तक भारतीय बाजार में उपलब्ध होने वाले रैम और स्टोरेज कॉम्बिनेशन का खुलासा नहीं हुआ है।
टेक्नो स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत संभवतः 10,000 रुपये रखेगी।
फीचर्स
टेक्नो स्पार्क 20 में मिलेगी 5,000mAh की बैटरी
टेक्नो स्पार्क 20 में 1,612×720 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले मिलेगी।
हैंडसेट मीडियाटेक हेलिओ G85 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
इसके रियल पैनल पर 50MP का मुख्य कैमरा और एक अन्य कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दे सकती है।
सुरक्षा के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलेगा।