टेक्नो पोवा 6 प्रो 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में आज (29 मार्च) अपने एक और स्मार्टफोन टेक्नो पोवा 6 प्रो 5G को लॉन्च किया है।
कंपनी ने इसे सबसे पहले इस साल फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में पेश किया था।
टेक्नो पोवा 6 प्रो 2 रैम वैरिएंट में पेश किया गया है और अगले महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में हैंडसेट की बिक्री शुरू हो जाएगी।
फीचर्स
टेक्नो पोवा 6 प्रो 5G में मिलेगी 6.78 इंच की डिस्प्ले
टेक्नो पोवा 6 प्रो 5G में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है।
यह हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। इंटरनल स्टोरेज का उपयोग कर उसके रैम को 12GB तक और बढ़ाया जा सकता है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित हाईOS 14 पर बूट करता है।
फीचर्स
रियर पैनल पर मिलेगा 108MP का कैमरा
टेक्नो पोवा 6 प्रो 5G के रियर पैनल पर 2 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 108MP का मुख्य और 2MP का एक अन्य कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
टेक्नो पोवा 6 प्रो 5G की कीमत 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये है, जबकि 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये निर्धारित की गई है।