AI के खतरों पर चर्चा के लिए टेक कंपनियों के CEO कमला हैरिस से करेंगे मुलाकात
OpenAI के ChatGPT और गूगल के बार्ड जैसे जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स और चैटबॉट्स के खतरों को लेकर तकनीकी वैज्ञानिक लगातार चेतावनी दे रहे हैं। इन AI टूल्स के संभावित खतरों के बारे चर्चा करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला, गूगल के CEO सुंदर पिचई, OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन और एंथ्रोपिक के CEO डारियो अमोडी समेत कुछ अन्य टेक कंपनियों के CEO अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और अन्य सरकारी अधिकारियों से कल मुलाकात कर सकते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति टेक कंपनियों के CEO से करना चाहते हैं मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी टेक कंपनियों के CEO से मिलना चाहते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि AI टूल्स जनता के लिए उपलब्ध कराने से पहले सुरक्षित हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैरिस और CEO के बीच 4 मई को होने वाली बैठक में कथित तौर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन समेत कई लोग शामिल होंगे। बता दें, इससे पहले कई टेक जगत के कई दिग्गज AI से सम्बंधित खतरों से अवगत करवा चुके हैं।