TCS बनाएगी ChatGPT की तरह खुद का AI मॉडल, कोड जनरेशन के लिए होगा इस्तेमाल
ChatGPT की लोकप्रियता के बाद से लगभग सभी टेक कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दौड़ में शामिल हैं। कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स में ChatGPT को इंटीग्रेट कर रही हैं तो कुछ कंपनियां अपना खुद का AI मॉडल बना रही हैं। अब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एन गणपति सुब्रमण्यम ने कहा है कि कंपनी एंटरप्राइज कोड जनरेशन के लिए ChatGPT की तरह अपना खुद का AI मॉडल बना रही है।
शुरुआती चरण में TCS की कोड जरनेशन योजना
TCS की ये योजना अभी शुरुआती चरण में है। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर फर्म के पास भारी इंटर्नल कोड, डाटा और संसाधन हैं। कंपनी इन-हाउस एल्गोरिदम के जरिए कोड जनरेशन के लिए AI सिस्टम तैयार करेगी। इसके लिए ChatGPT की तरह ही बड़े लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल होगा और इसका इस्तेमाल कोड जनरेशन के लिए किया जाएगा। सुब्रमण्यम ने ET को बताया कि जनरेटिव AI सीखने के लिए पिछले कोड, डाटा और अनुभव का इस्तेमाल करता है।
कोड तैयार करने वाले एल्गोरिदम पर काम कर रही है TCS
सुब्रमण्यम ने कहा कि TCS आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए कोड तैयार करने वाले एल्गोरिदम बनाने पर काम कर रही है, लेकिन इसका अभी और विकास किया जाना है। सुब्रमण्य अगले साल मई में सेवानिवृत्त हो रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि TCS उनके कार्यकाल के अंत से पहले कोड जनरेशन से जुड़े कुछ समाधान पेश करेगी। उन्होंने कहा कि पूरा फोकस कोड जनरेट करने वाले AI मॉडल बनाने और उन मॉडलों का उपयोग करने पर है।
कंपनी के पास होना चाहिए अपना AI मॉडल
सुब्रमण्यम ने कहा कि अगर TCS अपने ग्राहकों को सुरक्षित और प्रासंगिक जनरेटिव AI समाधान प्रदान करना चाहती है तो यह सिर्फ अन्य कंपनियों के बड़े भाषा मॉडलों पर निर्भर नहीं रह सकती। इसका अपना खुद का AI सिस्टम होना चाहिए और कंपनी के पास उसका पूरा कंट्रोल होना चाहिए। इससे ग्राहकों में भरोसा कायम होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस सिस्टम की पूरी क्षमता के इस्तेमाल के लिए इससे जुड़े नियमों के लिए प्रतीक्षा करनी होगी।
प्रॉम्प्ट इंजीनियरों की भूमिका होगी महत्वपूर्ण
सुब्रमण्यम कोड जरनेशन को "प्रॉम्प्ट इंजीनियरों" के लिए नौकरी के बड़े अवसर के रूप में देखते हैं। दरअसल, प्रॉम्प्ट इंजीनियर AI मॉडल को जरूरत के हिसाब से सही इनपुट देने में सक्षम होते हैं। AI मॉडल के जरिए बेहतर रिजल्ट पाने के लिए उन्हें सही इनपुट देना बहुत जरूरी है। TCS के प्रॉम्प्ट इंजीनियर ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक AI मॉडल को इनपुट देंगे। सुब्रमण्यम TCS में प्रॉम्प्ट इंजीनियर्स की भूमिका की अवधारणा पर काम कर रहे हैं।