CES 2022: दो स्मार्ट ग्लासेज लाई चाइनीज कंपनी TCL, क्लासिक डिजाइन में खास फीचर्स
क्या है खबर?
टेक इवेंट CES 2022 लॉस एंजलिस में चल रहा है और इस दौरान अलग-अलग कंपनियां इनोवेटिव प्रोडक्ट्स ला रही हैं।
चाइनीज कंपनी TCL ने एकसाथ दो स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च किए हैं और दोनों क्लासिक डिजाइन के साथ आए हैं।
TCL नेक्स्टवियर (NxtWear) एयर और TCL लीनियाओ (Leiniao) AR स्मार्टग्लासेज को कंपनी के थंडरबर्ड इनोवेशन ने इंडिपेंडेंटली डिजाइन किया है।
दोनों ही स्मार्ट ग्लासेज में कई एडवांस्ड फीचर्स शामिल किए गए हैं।
फीचर्स
ऐसे हैं TCL नेक्स्टवियर एयर के फीचर्स
TCL नेक्स्टवियर एयर के फ्रेम में माइक्रोOLED 1080p डिस्प्ले इंबेड किए गए हैं और यह आईवियर पिछले साल लॉन्च किए गए नेक्स्टवियर G के सक्सेसर के तौर पर उतारा गया है।
पिछले मॉडल की तुलना में इस स्मार्ट ग्लास का वजन 30 प्रतिशत कम है और यह 130 ग्राम का है।
इंबेडेड डिस्प्लेज में वाइब्रेंट कलर्स, डीप ब्लैक के साथ दिखेंगे।
यूजर को मूवी थिएटर जैसी 140 इंच की स्क्रीन आंखों से चार मीटर दूर दिखाई देगी।
ऑडियो
स्पेशल ऑडियो इफेक्ट वाले ड्यूल स्पीकर्स
TCL नेक्स्टवियर एयर स्मार्ट ग्लास में ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं, जिनके साथ स्पेशल इफेक्ट्स सपोर्ट मिलता है।
यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से इनसे वायर्ड या वायरलेस हेडफोन्स कनेक्ट कर सकेंगे, जिनके साथ प्राइवेट व्यूइंग अनुभव मिलेगा।
स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को ये ग्लासेज लैपटॉप या मोबाइल डिवाइसेज की सेकेंडरी स्क्रीन्स से कनेक्ट करने का विकल्प मिलेगा।
कंपनी ने बताया है कि ये ग्लासेज 2022 की पहली तिमाही में मार्केट में उपलब्ध होंगे।
AR
ऐसे हैं TCL लीनियाओ AR ग्लासेज के फीचर्स
दूसरे TCL लीनियाओ AR इंडस्ट्री के पहले फुल-कलर माइक्रोLED होलोग्राफिक ऑप्टिकल वेवगाइड वाले AR ग्लासेज हैं।
इन ग्लासेज में मिलने वाला डिस्प्ले इंजन खास टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करता है।
TCL का कहना है कि फुल-कलर माइक्रोLED+ ऑप्टिकल वेवगाइड टेक के साथ आने वाले स्मार्ट ग्लासेज AR से जुड़ी बेस्ट टेक्नोलॉजी लेकर आए हैं।
TCL लीनियाओ AR में इन्फॉर्मेशन प्रॉम्प्ट, फोटो शेयरिंग, स्मार्ट कनेक्शन कंट्रोल्स और मल्टी-स्क्रीन प्रेजेंटेशन जैसे एडवांस्ड फीचर्स शामिल किए गए हैं।
मार्केट
स्मार्टग्लासेज ला रही हैं कई कंपनियां
पिछले साल ओप्पो, स्नैप, शाओमी और फेसबुक जैसी कंपनियां भी उनके स्मार्ट ग्लासेज ला चुकी हैं।
सितंबर में शाओमी ने अपने पहले स्मार्ट आई वियरेबल डिवाइस के तौर पर 'शाओमी स्मार्ट ग्लासेज' लॉन्च किए हैं।
इससे पहले फेसबुक भी रे-बैन पैरेंट एसिलर लक्जॉटिका के साथ पार्टनरशिप में इसका पहले स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च कर दिए हैं।
गूगल और ऐपल भी ऐसे ही स्मार्ट आईवियर्स पर लंबे वक्त से काम कर रही हैं और इन्हें जल्द मार्केट में उतारा जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
स्मार्ट ग्लासेज साल 2022 का टेक ट्रेंड्स हो सकते हैं क्योंकि वर्चुअल रिएलिटी (VR) और मेटावर्स जैसे कॉन्टेप्ट में निवेश करने वाले बढ़े हैं। फेसबुक से लेकर माइक्रोसॉफ्ट तक इससे जुड़े हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर काम कर रही हैं।