
CES 2022: रेजर लाई फैन, स्पीकर और RGB लाइट्स वाला फेस मास्क; हजारों में कीमत
क्या है खबर?
दुनिया के सबसे बड़े एनुअल टेक इवेंट CES 2022 में टेक कंपनी रेजर की ओर से जेफायर प्रो फेस मास्क लॉन्च किया गया है।
यह मास्क पिछले साल आए जेफायर फेस मास्क के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में आएगा।
नए मास्क में वॉइस ऐम्प्लिकेशन फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से मास्क पहनने वाली की आवाज दूसरों को साफ सुनाई देगी।
कंपनी नया वियरेबल अपने प्रोजेक्ट हेजल के साथ लेकर आई है।
मास्क
रेजर लाई खास पेटेंट-पेंडिंग टेक्नोलॉजी
कंपनी ने बताया है कि इसके नए मास्क में वॉइस ऐम्प्लिफिकेशन के लिए पेटेंट-पेंडिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
सबसे पहले यह कंपनी के प्रोजेक्ट हेजल कॉन्सेप्ट का हिस्सा बनी थी, जिसके साथ रेजर 'दुनिया का सबसे स्मार्ट मास्क' तैयार करना चाहती है।
कंपनी ने मास्क के डिजाइन, एयर इनटेक और सुरक्षा से लेकर इसमें RGB लाइटिंग के कस्टमाइजेशंस तक पर जोर दिया है।
मास्क में पारदर्शी डिजाइन मिलने के चलते इसे पहनने वाले का चेहरा साफ देखा जा सकता है।
लोकप्रियता
चंद घंटों में बिक गए थे जेफायर मास्क
पिछले साल कंपनी रेजर जेफायर का पहला वर्जन लेकर आई थी, जिसे जनवरी महीने में शोकेस किया गया था।
अक्टूबर, 2021 में हुई इसकी पहली सेल में सारे मास्क चंद घंटों में बिक गए थे।
पुराने वर्जन में सभी मौजूदा फीचर्स दिए गए हैं लेकिन वॉइस ऐम्प्लिफिकेशन का विकल्प नहीं मिलता।
खासतौर से गेमर्स के बीच यह मास्क तेजी से लोकप्रिय हुआ है और नए वर्जन के साथ कंपनी बेहतर बिक्री की उम्मीद कर रही है।
जानकारी
इतनी है जेफायर प्रो मास्क की कीमत
पिछले साल लॉन्च किए गए जेफायर फेस मास्क की कीमत 99.99 डॉलर (करीब 7,500 रुपये) रखी गई थी। वहीं, नए जेफायर प्रो को मार्केट में आने के बाद 149.99 डॉलर (करीब 11,000 रुपये) में खरीदा जा सकेगा।
फीचर
ऐम्प्लिफायर के साथ सुनाई देगी बेहतर आवाज
जेफायर प्रो फेस मास्क में मिलने वाले वॉइस ऐम्प्लिफायर के जरिए मास्क पहनने वाले की आवाज बाहर बेहतर सुनाई देगी।
इस तरह मास्क पहनकर आसपास मौजूद लोगों से या फिर फोन पर बात करना आसान हो जाएगा।
दूसरे मास्क पहनने पर सबसे बड़े परेशानी बाहर आवाज साफ ना आने की आती है।
इसके अलावा मास्क का हाइलाइट इसका प्रीमियम डिजाइन है, जिसमें दोनों ओर दिए गए एयर वेंट्स के साथ कस्टम लाइटिंग का विकल्प मिलता है।
सुरक्षा
मिलते हैं दो N95 ग्रेड फिस्टर्स
कोविड-19 वायरस और दूसरे संक्रमण से सुरक्षा देने के लिए इस मास्क में दो N95 ग्रेड के फिल्टर्स दिए गए हैं।
ये फिल्टर्स सांस लेने और छोड़ने दोनों स्थितियों में काम करते हैं।
इस तरह मास्क पहनने वाले के अलावा उसके आसपास मौजूद लोग भी संभावित संक्रमण से बच जाते हैं।
इन फिल्टर्स को दो गोल एयर वेंट्स का हिस्सा बनाया गया है, जिनमें दो छोटे पंखे भी मिल जाते हैं।
ऐप
मोबाइल ऐप से कनेक्ट होगा मास्क
जेफायर प्रो मास्क में लगे दोनों एयर वेंट्स को निकालकर बदला और चार्ज किया जा सकेगा।
मास्क मोबाइल ऐप से लिंक हो जाएगा और यूजर्स को फिल्टर्स के बैटरी स्टेटस के अलावा अन्य जानकारी उनके स्मार्टफोन पर दिख जाएगी।
रेजर की मानें तो वियरेबल में मिलने वाले फिल्टर्स सामान्य मास्क के मुकाबले करीब तीन गुना ज्यादा चलेंगे, इस तरह 80 प्रतिशत तक कम कचरा फैलेगा।
नए मास्क की उपलब्धता और बिक्री पर कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रेजर ताइवान की कंपनी है और गेमिंग डिवाइसेज बनाती है। नई मास्क रेंज के साथ भी कंपनी का फोकस गेमर्स पर ही है और यही वजह है कि मास्क में RGB लाइट्स का सपोर्ट दिया गया है, जो कूल लुक देती हैं।