
स्विगी ने लॉन्च किया नया AI ऐप 'प्यंग', कई प्रोफेशनल सेवाएं घर बैठे पा सकेंगे यूजर्स
क्या है खबर?
स्विगी ने 'प्यंग' नाम से एक नया AI ऐप लॉन्च किया है, जो लोगों को पेशेवर सेवाएं जल्दी और भरोसेमंद तरीके से उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है।
यह ऐप स्वास्थ्य, ज्योतिष, वित्तीय सलाह, शिक्षा, इवेंट प्लानिंग जैसी 100 से ज्यादा विशेषज्ञताओं में 1,000 से अधिक प्रोफेशनल्स से जोड़ने में मदद करता है।
स्विगी का कहना है कि यह सेवा खासतौर पर उन शहरी उपभोक्ताओं के लिए है, जो सही विशेषज्ञों को ढूंढने में समय गंवा देते हैं।
गारंटी
प्यंग ऐप देगा भरोसेमंद सेवा और मनी-बैक गारंटी
प्यंग ऐप में AI की मदद से यूजर अपने सवालों के अनुसार सबसे सही विशेषज्ञ से जुड़ सकते हैं।
स्विगी ने कहा है कि अगर किसी यूजर को सेवा पसंद नहीं आती तो उसे मनी-बैक गारंटी भी दी जाएगी। ऐप को ऐसा बनाया गया है कि वह एक सुरक्षित, स्पैम-मुक्त अनुभव दे सके।
इस प्लेटफॉर्म पर यूजर योग प्रशिक्षक, टैक्स सलाहकार, ज्योतिषी, फाइनेंस एक्सपर्ट जैसे कई पेशेवरों से एक ही जगह जुड़ सकते हैं।
कदम
पेशेवर सेवाओं की दुनिया में स्विगी का कदम
स्विगी अब सिर्फ खाना डिलीवर करने तक सीमित नहीं रहना चाहती, इसलिए उसने स्नैक, इंस्टामार्ट, मिनिस के बाद अब प्यंग ऐप लॉन्च किया है।
प्यंग के जरिए वह अब प्रोफेशनल सेवाओं की दुनिया में उतर चुका है। स्विगी के को-फाउंडर नंदन रेड्डी के मुताबिक प्यंग से प्रोफेशनल्स को प्लेटफॉर्म मिलेगा और यूजर को विश्वसनीय सेवा।
इस ऐप का उद्देश्य शहरी लोगों की जरूरतों को पूरा करना और उन्हें सुलभ तरीके से हल करना है।