
इस महीने दिखाई देगा सुपरमून, ऐसे देखें चमकीला और बड़ा चंद्रमा
क्या है खबर?
इस सप्ताह आप सुपरमून देख सकेंगे और यह साल का पहला सुपरमून होगा, जिसका मतलब है कि चंद्रमा सामान्य से थोड़ा बड़ा और चमकीला दिखाई देगा।
चंद्रमा के इस रूप को हम आमतौर पर पूर्णिमा के रूप में जानते हैं, जिसे बक मून के नाम से भी जाना जाता है।
आप 3 जुलाई को शाम में दक्षिणपूर्वी आकाश में चंद्रमा के उदय के दौरान और 2 या 4 जुलाई की रात इसे बिल्कुल साफ देख सकेंगे।
सुपरमून
इस साल देख सकेंगे 4 सुपरमून
इस साल आप 4 सुपरमून देख सकेंगे। इस महीने के बाद अन्य अगस्त और सितंबर में दिखाई देंगे, जिसमें 30 अगस्त का सुपरमून सबसे बड़ा और चमकीली होगा।
इसे ब्लू मून भी कहा जा सकता है, क्योंकि यह उस महीने का दूसरा सुपरमून होगा।
अंतरिक्ष में चंद्रमा पृथ्वी के चारों ओर अंडाकार आकार में घूमता है और कभी-कभी हमारे करीब आता है।
जब यह पृथ्वी के निकटतम बिंदु के 90 प्रतिशत भीतर आता है, तो हम इसे सुपरमून कहते हैं।