Page Loader
इस महीने दिखेगा सुपर ब्लू मून, ऐसे देख सकेंगे यह खगोलीय घटना 
31 अगस्त को साल का सबसे चमकीला ब्लू मून दिखेगा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इस महीने दिखेगा सुपर ब्लू मून, ऐसे देख सकेंगे यह खगोलीय घटना 

Aug 15, 2023
04:27 pm

क्या है खबर?

इस महीने की शुरुआत में हमें एक सुपरमून (पूर्णिमा) देखने को मिला था और महीने के अंत मे एक और सुपरमून देखने को मिल सकता है, जिसे सुपर ब्लू मून कहा जायेगा। खगोलीय घटनाओं में रुचि रखने वाले लोग सुपर ब्लू मून को 31 अगस्त, 2023 को देख सकेंगे। पहला सुपरमून 1 अगस्त को देखने को मिला था। उस दिन चंद्रमा औसत पूर्णिमा की तुलना में लगभग 7.1 प्रतिशत बड़ा और लगभग 15.6 प्रतिशत अधिक चमकदार दिखाई दिया था।

सुपर 

31 अगस्त को दिखेगा साल का सबसे चमकीला ब्लू मून

31 अगस्त को दिखाई देने वाला सुपर ब्लू मून साल का सबसे चमकीला और बड़ा सुपर ब्लू मून होगा। इस दौरान चंद्रमा 1 अगस्त की तुलना में 0.1 प्रतिशत बड़ा और चमकीला दिखाई देगा। नासा के अनुसार, अंतरिक्ष में चंद्रमा घूमते-घूमते जब पृथ्वी के निकटतम बिंदु के 90 प्रतिशत भीतर आता है तो इसे सुपरमून कहते हैं। अगस्त, 2023 के बाद इस तरह की खगोलीय घटना हमें अगस्त, 2032 में देखने को मिलेगी।

लाइव

ऐसे देख सकेंगे इस खगोलीय घटना को लाइव

सुपर ब्लू मून तब होता है, जब एक ही महीने के भीतर दूसरी बार सुपरमून दिखे या किसी एक सीजन में 4 फूल मून दिखाई दे। ब्लू मून नाम के बावजूद चंद्रमा वास्तव में नीले रंग में चमकता हुआ दिखाई नहीं देता है। बोलचाल की भाषा में ब्लू मून एक दुर्लभ खगोलीय घटना को संदर्भित करता है, जो कभी-कभार घटित होती है। वर्चुअल टेलीस्कोप की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर आप इस खगोलीय घटना को लाइव देख सकेंगे।