Page Loader
सूर्य पर दिखा बड़ा सनस्पॉट, अगले हफ्ते पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान 
सौर तूफान पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचा सकते हैं (तस्वीर: नासा)

सूर्य पर दिखा बड़ा सनस्पॉट, अगले हफ्ते पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान 

May 13, 2023
12:21 pm

क्या है खबर?

अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सूर्य के एक हिस्से में सनस्पॉट के एक नए समूह का पता लगाया है। नासा के सोलर एंड हेलिओस्फेरिक ऑब्जर्वेटरी (SOHO) सैटेलाइट द्वारा रिकॉर्ड डाटा का उपयोग कर स्टैंडफोर्ड के शोधकर्ताओं ने बताया कि सनस्पॉट का यह समूह आकार में काफी बड़ा है। स्पेस वेदर के अनुसार, शोधकर्ताओं ने कहा कि यह सनस्पॉट समूह सूर्य के कंपन करने के तरीके को बदलने के लिए काफी बड़ा है।

सौर तूफान

अगले हफ्ते आ सकता है पृथ्वी पर सौर तूफान 

नासा के अनुसार, सनस्पॉट का यह समूह अगले हफ्ते पृथ्वी के सामने होगा और तब इसमें विस्फोट होने की संभावना जताई जा रही है। इस विस्फोट से कोरोनल मास इजेक्शन (CME) क्लाउड उत्पन्न होगा, जिससे पृथ्वी पर सौर तूफान आ सकता है। बता दें, सौर तूफान सैटेलाइट को प्रभावित कर सकते हैं, GPS और इंटरनेट जैसी सेवाओं को बाधित कर सकते हैं। अत्यधिक शक्तिशाली होने पर या पावर ग्रिड को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।