सनस्पॉट AR3361 में हो सकता है विस्फोट, सोलर फ्लेयर उत्पन्न होने की है संभावना
क्या है खबर?
सूर्य पर मौजूद एक सनस्पॉट इन दिनों काफी सक्रिय है, जिसमें कभी भी विस्फोट हो सकता है।
अंतरिक्ष वेबसाइट स्पेस वेदर की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने भविष्यवाणी की है कि सूर्य पर मौजूद सनस्पॉट AR3361 में एक अस्थिर 'बीटा-गामा-डेल्टा' चुंबकीय क्षेत्र है, जिसमें तेज विस्फोट हो सकता है।
इस विस्फोट से 40 प्रतिशत M-श्रेणी और 5 प्रतिशत X-श्रेणी सोलर फ्लेयर के उत्पन्न होने की संभावना है।
खतरा
सोलर फ्लेयर से खतरा
सोलर फ्लेयर के कारण सौर तूफान आने की आशंका होती है, जिससे वायरलेस संचार व्यवस्था बाधित हो सकती है।
इसके प्रभाव से दुनियाभर के कई हिस्सों में लोगों को रेडियो ब्लैकआउट का सामना भी करना पड़ सकता है।
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने सोलर फ्लेयर को 4 (B, C, M और X) श्रेणी में बांटा है। X-श्रेणी के सोलर फ्लेयर को सबसे मजबूत माना जाता है, जबकि M-श्रेणी के सोलर फ्लेयर को दूसरा सबसे शक्तिशाली माना जाता है।