सुनीता विलियम्स कल अंतरिक्ष से पृथ्वी को करेंगी संबोधित, जानें कब और कैसे देखें लाइव
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स कल (10 जुलाई) अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से पृथ्वी पर लाइव संबोधन करेंगी। बता दें, बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से विलियम्स और बुच विल्मोर को ISS पर लाया गया था। उन्हें 10 दिनों में अपने मिशन को पूरा करके पृथ्वी पर वापस आना था, लेकिन स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी होने के कारण दोनों अंतरिक्ष यात्री ISS में फंस गए हैं। अब मिशन को लेकर जानकारी देने के लिए विलियम्स पृथ्वी को संबोधित करेंगी।
कब और कैसे देख सकेंगे विलियम्स का संबोधन?
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने पुष्टि की है कि विलियम्स अपने क्रू साथियों के साथ 10 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 08:30 बजे लाइव संबोधन में अंतरिक्ष में अपने मिशन पर चर्चा करेंगी। इस संबोधन को नासा+, नासा टेलीविजन, नासा ऐप, यूट्यूब चैनल और एजेंसी की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। नासा ने इसके लिए मीडिया को भी बुलाया है और इस दौरान पत्रकार अंतरिक्ष यात्रियों से कुछ सवाल भी पूछ सकेंगे।
अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर कब लौटेंगे?
स्टारलाइनर में खराबी के कारण 10 दिन के मिशन को 1 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। दोनों अंतरिक्ष यात्री 6 जून को ISS पर पहुंचे थे। पहले उनकी वापसी 14 जून को निर्धारित थी, लेकिन यान में खराबी के कारण इसे 26 जून तक के लिए टाल दिया गया। समस्या का समाधान नहीं हो पाने के कारण वापसी को फिर से स्थगित कर दिया गया और नासा ने अभी तक वापसी की नई तारीख नहीं बताई है।