Page Loader
सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में अकेले छोड़े जाने के दावों का किया खंडन, जानिए क्या कहा 
सुनीता विलियम्स की मार्च में धरती पर वापसी हो सकती है (तस्वीर: एक्स/@NASA)

सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में अकेले छोड़े जाने के दावों का किया खंडन, जानिए क्या कहा 

Feb 08, 2025
06:05 pm

क्या है खबर?

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने उन दावों का खंडन किया है कि उन्हें और उनके सहयोगी बैरी 'बुच' विल्मोर को अंतरिक्ष में अकेला छोड़ दिया है या वे फंसे हुए हैं। पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि विलियम्स और विल्मोर को अंतरिक्ष में छोड़ दिया गया, जिससे एक सप्ताह के मिशन पर गए दोनों अंतरिक्ष यात्री 9 महीने से अधिक समय से फंसे हुए हैं।

बयान 

विलियम्स ने क्या कहा?

CBS इवनिंग न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मुझे छोड़ दिया गया है और न ही मुझे लगता कि हम यहां फंस गए हैं।" उन्होंने कहा, "हमें खाना मिल गया है। हमें कपड़े मिल गए हैं। अगर, अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर कुछ भी बुरा होता है तो हमारे पास घर जाने का साधन है।" विलियम्स ने ISS पर लंबे प्रवास के वैज्ञानिक योगदान पर जोर दिया।

योजना 

नासा वापसी के लिए बना रही योजना 

विलियम्स ने कहा, "हम ऐसी स्थिति में हैं, जहां हमारे पास ISS पूरी तरह से मानवयुक्त है और वह वही कर रहा है, जो करदाता चाहते थे।" उन्होंने कहा कि यहां आकर और टीम का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। नासा अब 19 मार्च के आस-पास उनकी पृथ्वी पर वापसी की योजना को अंतिम रूप दे रहा है। विलियम्स और विल्मोर के साथ 2 ISS क्रू सदस्य निक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव को वापस लाने की योजना है।