Page Loader
सुनीता विलियम्स को स्टारलाइनर में लेना पड़ा आपातकालीन आश्रय, टूट गया था एक सैटेलाइट
सुनीता विलियम्स को स्टारलाइनर में लेना पड़ा आपातकालीन आश्रय

सुनीता विलियम्स को स्टारलाइनर में लेना पड़ा आपातकालीन आश्रय, टूट गया था एक सैटेलाइट

Jun 28, 2024
02:01 pm

क्या है खबर?

बोइंग स्टारलाइनर मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में गए नासा के दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को आपातकालीन आश्रय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। नासा द्वारा यह आपातकालीन आदेश अंतरिक्ष मलबे से ISS को खतरा होने के कारण जारी किया गया था। अलर्ट जारी होने के बाद अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान और अन्य वापसी वाहनों में आश्रय लेना पड़ा।

खतरा

अंतरिक्ष यात्रियों को 1 घंटे तक ISS से रहना पड़ा बाहर

नासा को ISS के पास एक ऊंचाई पर एक सैटेलाइट के टूटने की सूचना मिली थी, जिसके बाद नासा ने अलर्ट जारी किया था। अलर्ट जारी होने के बाद एहतियात के तौर पर मिशन कंट्रोल ने सभी क्रू सदस्यों को अपने-अपने अंतरिक्ष यान में आश्रय लेने का निर्देश दिया। मिशन कंट्रोल ने करीब 1 घंटे तक मलबे के रास्ते पर बारीकी से नजर रखी और तब तक अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष यान के भीतर मौजूद रहे।

वापसी

पृथ्वी पर कब तक वापस आ सकते हैं दोनों अंतरिक्ष यात्री?

अंतरिक्ष यात्री विल्मोर और विलियम्स 5 जून को अंतरिक्ष में गए थे। उन्हें 9 दिन ISS पर रहना था, लेकिन तकनीकी कारणों से वह तय समय से पृथ्वी पर वापस नहीं आ सके। अंतरिक्ष यान जब कक्षा में पहुंच गया तो उसमें 4 जगह से हीलियम लीक होने लगी, जिससे उसके थ्रस्टर ने भी काम करना बंद कर दिया। इसी वजह से अंतरिक्ष यान की पृथ्वी पर वापसी 2 जुलाई तक के लिए टाल दी गई है।