स्टीफन हॉकिंग का संग्रह कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में हुआ उपलब्ध, मिलेगी जीवन से जुड़ी जानकारी
ब्रिटिश भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग के कामकाज और व्यक्तिगत संग्रह को सूचीबद्ध कर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में उपलब्ध कराया गया है। इस संग्रह में उनके काम से संबंधित कागजात के हजारों पेज हैं। इसके अलावा व्यक्तिगत संग्रह में उनके परिवार को लिखे पत्र शामिल हैं। साथ ही 'द सिम्पसंस', 'द एक्स फाइल्स' और 'फ्यूचरामा' जैसी फिल्मों और TV सीरीज की तस्वीरें और स्क्रिप्ट के अलावा पोप और राष्ट्रपतियों के साथ उनकी मुलाकातों के स्मृति चिन्ह मौजूद हैं।
विकलांगों के अधिकारों के लिए उठाई आवाज
'ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम: फ्रॉम द बिग बैंग टू ब्लैक होल्स' के लेखक रहे स्टीफन हॉकिंग के पत्राचारों से पता चलता है कि कैसे उन्होंने विकलांगता अधिकारों और परमाणु निरस्त्रीकरण सहित कई मुद्दों को लेकर आवाज उठाई थी। इसके अलावा संग्रह यह भी जानकारी देता है कि मोटर न्यूरॉन बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद एक सैद्धांतिक भौतिक वैज्ञानिक बनने का सफर तय किया। इस बीमारी के कारण वे खुद से हिलने-डुलने और खाने-पीने में भी सक्षम नहीं थे।
2018 में हुआ था स्टीफन का निधन
इग्लैंड के सेंट एल्बंस में 8 जनवरी 1942 को जन्मे स्टीफन हॉकिंग को अंतरिक्ष और ब्लैक होल के रहस्यों पर किए गए शोध के लिए जाना जाता है। 2018 में 76 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया और परिवार ने 2021 में उनकी बहुत सारी वस्तुएं दान कर दीं, जिन्हें कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में रखा है। हॉकिंग के संग्रह को सूचीबद्ध करने वाले सुसान गॉर्डन ने कहा, "यह संग्रह उनके प्रमुख सैद्धांतिक भौतिकविद बनने की यात्रा का दस्तावेजीकरण है।