
स्पॉटिफाइ अपनी लाइव ऑडियो कन्वर्सेशन ऐप को बनाएगी मेन ऐप का हिस्सा, मिलेगा अपडेट
क्या है खबर?
स्पॉटिफाइ की ओर से पिछले साल क्लबहाउस की तर्ज पर एक लाइव ऑडियो ऐप 'ग्रीनरूम' लॉन्च की गई थी, जिसे अब मेन ऐप का हिस्सा बनाया जा सकता है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पॉटिफाइ की ग्रीनरूम ऐप का इंटीग्रेशन अब मेन म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप में किया जा रहा है, जिससे ज्यादा यूजर्स इसका इस्तेमाल करें।
सामने आया है कि इंटीग्रेशन के बाद ग्रीनरूम का नाम बदलकर स्पॉटिफाइ लाइव किया जा सकता है।
ग्रीनरूम
पिछले साल जून में आई थी ग्रीनरूम ऐप
स्पॉटिफाइ की ओर से पिछले साल जून ग्रीनरूम ऐप लॉन्च की गई है, जिसमें क्लबहाउस की तरह सब्सक्राइबर्स को ऑडियो कन्वर्सेशंस होस्ट करने का विकल्प मिलता है।
अब तक यूजर्स इसे स्टैंडअलोन ऐप की तरह इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन इंटीग्रेशन के बाद अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।
डिवेलपर स्टीव मॉसर ने स्पॉटिफाइ iOS ऐप के बीटा वर्जन में इंटीग्रेशन से जुड़ा बदलाव दिखने की जानकारी दी है और ब्लूमबर्ग से भी इसकी पुष्टि की है।
बदलाव
स्पॉटिफाइ अकाउंट बनाना अब होगा जरूरी
ग्रीनरूम ऐप में ऑडियो सेशन होस्ट करने के लिए अब तक यूजर्स को स्पॉटिफाइ अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती थी।
हालांकि, इंटीग्रेशन के बाद केवल वही यूजर्स स्पॉटिफाइ लाइव का हिस्सा बन पाएंगे, जिन्होंने अपना स्पॉटिफाइ अकाउंट बनाया है।
अभी ग्रीनरूम ऐप मौजूदा स्पॉटिफाइ यूजर्स को लॉगिन का विकल्प देती है, जबकि बाकी यूजर्स अलग से केवल ग्रीनरूम पर अकाउंट बना सकते हैं।
साल की दूसरी तिमाही में लॉगिन से जुड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
ट्रेंड
स्पॉटिफाइ भी बनी थी ऑडियो ऐप्स के ट्रेंड का हिस्सा
म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवा स्पॉटिफाइ की ओर से पिछले साल मार्च में बेट्टी लैब्स की ओर से डिजाइन की गई लॉकर ऐप की ओनरशिप ली गई थी।
कंपनी इसे ही रीडिजाइन कर नए अवतार में ग्रीनरूम नाम से लेकर आई।
एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च इस ऐप को क्लबहाउस और ट्विटर स्पेसेज से टक्कर लेने के लिए उतारा गया था, हालांकि इसे कंपनी की उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिली।
इंटीग्रेशन के साथ स्पॉटिफाइ का फोकस यूजरबेस बढ़ाने पर होगा।
फीचर्स
मिलते हैं क्लबहाउस ऐप जैसे फीचर्स
स्पॉटिफाइ ग्रीनरूम ऐप काफी हद तक स्पॉटिफाइ लाइव ऑडियो रूम्स से मिलती-जुलती है, जिसपर यूजर्स आर्टिस्ट से कनेक्ट कर सकते हैं और उसे सुन सकते हैं।
ऐप बेशक लॉकर रूम पर आधारित है लेकिन स्पॉटिफाइ ने इसकी वाइट-रेडिश ऑरेंज कलर स्कीम को अपने सिग्नेचर ग्रीन कलर से रिप्लेस किया है।
ऐप पर सारी दुनिया के स्पॉटिफाइ यूजर्स लाइव ऑडियो रूम्स होस्ट और जॉइन कर सकते हैं। साथ ही किसी इंटरैक्शन को लाइव पॉडकास्ट्स या कन्वर्सेशंस में बदला जा सकता है।
रेटिंग्स
मिला पॉडकास्ट्स को रेटिंग देने का विकल्प
प्लेटफॉर्म की ओर से पॉडकास्ट्स के लिए हाल ही में नया रेटिंग फीचर रोलआउट किया गया है।
नया रेटिंग फीचर कंपनी के पॉडकास्ट चार्ट्स रिकमेंडेशन फीचर के साथ बेहतर पॉडकास्ट्स यूजर्स को दिखाएगा।
कम से कम 30 सेकेंड तक पॉडकास्ट सुनने के बाद ही उसके लिए रेटिंग देने का विकल्प मिलेगा।
कंपनी का मानना है कि नए रेटिंग फीचर के साथ पॉडकास्ट क्रिएट करने और सुनने वालों दोनों को फायदा मिलेगा।
गूगल
गूगल प्ले बिलिंग के साथ भुगतान आसान
स्पॉटिफाइ ने हाल ही में सर्च इंजन कंपनी गूगल के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे सब्सक्राइबर्स को भुगतान से जुड़े ज्यादा विकल्प दिए जा सकें।
अब गूगल प्ले स्टोर से स्पॉटिफाइ ऐप डाउनलोड करने वाले यूजर्स के पास स्पॉटिफाइ के पेमेंट सिस्टम के अलावा गूगल प्ले बिलिंग के साथ भुगतान का विकल्प होगा।
ये दोनों ही विकल्प यूजर्स को ऐप में मिलेंगे और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की प्रक्रिया को आसान बनाएंगे। यह सुविधा साल के आखिर तक रोलआउट होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सबसे लोकप्रिय ऑडियो और म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में शामिल स्पॉटिफाइ पर पांच करोड़ से ज्यादा गाने मौजूद हैं। मजेदार बात यह है कि इनमें से करीब 25 प्रतिशत गानों को यूजर्स की ओर से कभी प्ले नहीं किया गया।