LOADING...
स्पॉटिफाई ऐड-फ्री प्लान को कर सकती है महंगा- रिपोर्ट
स्पॉटिफाई के ऐड-फ्री प्लान की कीमत अब लगभग 983 रुपये प्रति माह हो जाएगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

स्पॉटिफाई ऐड-फ्री प्लान को कर सकती है महंगा- रिपोर्ट

Jul 22, 2023
05:03 pm

क्या है खबर?

ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई प्रीमियम मेंबरशिप प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है। वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, स्पॉटिफाई म्यूजिक और पॉडकास्ट स्ट्रीमिंग सर्विस के ऐड-फ्री प्लान की कीमत में 1 डॉलर (लगभग 82 रुपये) प्रति महीने की वृद्धि की तैयारी कर रही है। नई दरें कब से लागू होंगी, फिलहाल इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, इसके अगले महीने से लागू होने की संभावना है।

खबर

खबर आने के बाद इंट्राडे ट्रेडिंग में स्पॉटिफाई को मिली बढ़त

ऐड-फ्री प्लान की कीमत में वृद्धि की खबर आने के बाद इंट्राडे ट्रेडिंग में स्पॉटिफाई को 4.1 प्रतिशत की बढ़त मिली। कंपनी के शेयर 1 प्रतिशत से भी कम की गिरावट के साथ 171.71 डॉलर पर बंद हुए। पिछले साल ऐपल और अमेजन ने कीमतों में बढ़ोतरी की थी, लेकिन स्पॉटिफाई इस बीच कीमतों पर नियंत्रण रखने में आगे रही है। बता दें, इस वृद्धि के बाद ऐड-फ्री प्लान की कीमत 11 डॉलर (लगभग 983 रुपये) हो जाएगी।