स्पॉटिफाई के डेस्कटॉप यूजर्स मिनीप्लेयर का कर सकेंगे उपयोग, आया नया फीचर
क्या है खबर?
म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई ने अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए मिनी प्लेयर फीचर रोल आउट किया है। स्पॉटिफाई के डेस्कटॉप ऐप यूजर्स लंबे समय से मिनी प्लेयर फीचर की मांग कर रहे थे।
यह नया फीचर यूजर्स को जल्दी से प्लेबैक एक्सेस करने की अनुमति देता है। इसके तहत यूजर्स को एक आकार बदलने योग्य फ्लोटिंग विंडो में ट्रैक बदलने, प्लेलिस्ट चुनने और वॉल्यूम बदलने के लिए बटन मिलता है।
उपयोग
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
ऐप में प्लेबैक फीचर उपलब्ध होने के बाद पूर्व में मौजूद प्लेबैक कंट्रोलर के दाईं ओर, ऐप के सबसे निचले दाएं किनारे पर क्लिक करके स्पॉटिफाई डेस्कटॉप मिनी प्लेयर को लॉन्च किया जा सकता है।
मिनीप्लेयर लॉन्च होने के बाद एप्लीकेशन के बगल में एक फ्लोटिंग विंडो के रूप में दिखाई देता है। कंपनी का कहना है कि यह सुविधा प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए पहले ही शुरू हो चुकी है।
उपलब्धता
फ्री यूजर्स भी कर सकेंगे इसका उपयोग
कंपनी ने कहा है कि स्पॉटिफाई के मिनीप्लेयर फीचर को प्रीमियम यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। इससे पता चलता है कि कंपनी भविष्य के अपडेट में इस फीचर को मुक्त यूजर्स के लिए भी रोल आउट करेगी।
अगर आप स्पॉटिफाई के प्रीमियम यूजर हैं तो आने वाले कुछ दिनों में अपने डेस्कटॉप ऐप के भीतर मिनीप्लेयर फीचर का उपयोग कर पाएंगे। कंपनी इसे धीरे-धीरे रोल आउट कर रही है।