स्पॉटिफाई पर एक्टिव यूजर्स की संख्या पहुंची 50 करोड़ के ऊपर, बना नया रिकॉर्ड
ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई ने प्लेटफार्म पर एक महीने में 50 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स को रिकॉर्ड किया है। रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च तक मासिक आधार पर स्पॉटिफाई की स्ट्रीमिंग सेवा का 51.5 करोड़ लोगों ने उपयोग किया है। यह पहली बार है, जब इतनी बड़ी संख्या में स्पॉटिफाई पर एक्टिव यूजर्स रिकॉर्ड किए गए हो। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत और पिछली तिमाही की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक है।
सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स की संख्या 20 करोड़ से अधिक
स्पॉटिफाई पर सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। अब प्लेटफार्म पर सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स की संख्या 21 करोड़ हो गई है, जो बीते कुछ सालों की तुलना में 10 प्रतिशत से भी अधिक है। स्पॉटिफाई अब किसी ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर एक्टिव यूजर्स के मामले में यूट्यूब और टेनसेंट से पीछे है। टेनसेंट पर एक्टिव यूजर्स की संख्या 56 करोड़ से अधिक है, वहीं यूट्यूब पर एक्टिव यूजर्स की संख्या अरबों में है।