लॉन्च के पहले लीक हुए रेडमी नोट 11 प्रो के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी 26 जनवरी को वैश्विक बाजार में अपनी रेडमी नोट 11 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इस लॉन्च से पहले ही टिपस्टर योगेश ब्रार ने वनीला नोट 11 प्रो (नॉन-5G मॉडल) के स्पेसिफिकेशंस लीक कर दिए हैं।
इन लीक्स के अनुसार, वनीला नोट 11 प्रो में 120Hz AMOLED स्क्रीन, 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, मीडियाटेक हीलियो G96 चिप और 67W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।
डिस्प्ले
हैंडसेट में होगा 120Hz डिस्प्ले
रेडमी नोट 11 प्रो में बॉटम बेजल के साथ एक पंच-होल डिजाइन होगा। इस फोन के रियर पैनल पर चार कैमरा सेंसर्स वाला क्वॉड-कैमरा यूनिट मिलेगा।
इस हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6-इंच की फुल-HD+ AMOLED स्क्रीन भी होगी।
यह फोन तीन रंगों, ग्रेफाइट ग्रे, पोलर व्हाइट और शाओमी 11 लाइट NE 5G के 'डायमंड डैजल' रंग में उपलब्ध होगा।
हैंडसेट का क्वॉड-रियर कैमरा सेटअप, LED फ्लैश के साथ आएगा।
कैमरा
फोन में होगा 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
रेडमी नोट 11 प्रो में 108MP प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड-रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
इसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर, आठ मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस और दो मेगापिक्सल के दो सेंसर्स शामिल होंगे।
इस हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
यह स्मार्टफोन 6GB और 8GB LPDDR4X रैम कॉन्फिगरेशन में आएगा।
शाओमी इस हैंडसेट को दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशंस, 64GB और 128GB UFS2.2 स्टोरेज में लॉन्च कर सकती है।
स्पेसिफिकेशन
एंड्राएड 11 आधारित MIUI 13 के साथ आएगा डिवाइस
रेडमी नोट 11 प्रो ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जिसमें 8GB रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज होगी।
मीडियाटेक हीलियो G96, TSMC की 12nm प्रक्रिया पर आधारित चिप है और माली-G57 GPU के साथ आता है।
यह फोन एंड्रॉइड 11-आधारित MIUI 13 पर काम करेगा और इसमें 67W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी।
अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, 4G और टाइप-C पोर्ट के लिए सपोर्ट होने की संभावना है।
कीमत
क्या होगी रेडमी नोट 11 प्रो की कीमत?
रेडमी नोट 11 प्रो की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी सारी जानकारी 26 जनवरी को इसके लॉन्च के समय दी जाएगी और ग्राहकों को इंतजार करना होगा।
चीन में इस हैंडसेट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,800 रुपये) से शुरू हो रही है।
रेडमी नोट 11 प्रो दो वेरिएंट नोट 11 प्रो (4G) और नोट 11 प्रो 5G में आएगा।
इस फोन का 5G वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन SoC द्वारा संचालित होगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रेडमी नोट 11 प्रो, शाओमी की नोट 11 सीरीज का हिस्सा होगा जो ग्लोबल मार्केट में आने के लिए तैयार है। इस सीरीज में नोट 11 और नोट 11 प्रो 5G मॉडल शामिल होंगे। तीनों फोन्स को पिछले साल चीन में पेश किया गया था।